स्वास्थ्य मंत्री के पद पर तेजप्रताप यादव की निगाहें ! महागठबंधन-1 में मंत्री रहते किया था यह कमाल

महागठबंधन-1 (mahaagathabandhan) की सरकार में तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) स्वास्थ्य विभाग (health Department) की कामन संभाल चुके हैं. मंत्री रहने के दौरान तेजप्रताप कई बार औचक निरीक्षण करने पटना समेत प्रदेश के अन्य अस्पताल में पहुंच जाते थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2022 5:43 PM

बिहार में सियासी उलटफेर के बाद अब नीतीश कुमार Nitish Kumar एक बार फिर से आठवीं बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं. उनके साथ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav ने दूसरी बार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सियासी उलटफेर के बाद जदयू-राजद-कांग्रेस (JDU-RJD-Congress) समेत अन्य विभिन्न राजनीतिक दलों का बीजेपी अकेले सामना कर रही है. इन सब के बीच लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर तेजस्वी व बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है. तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि वे बिहार से भेदभाव को मिटाकर, राज्य को सच्चाई की राह पर ले जाएंगे.

‘नया बिहार बनाने की है शपथ’

तेजप्रताप यादव ने ट्वीट में लिखा है कि है शपथ…बिहार से भेदभाव मिटाने की. बिहार को सच्चाई की राह पर ले जाने की. बिहार को सर्वश्रेष्ठ विकसित राज्य बनाने की. नया बिहार बनाने की. बता दें कि बिहार में नई सरकार के गठन के बाद तेजप्रताप यादव को भी राजद कोटे से मंत्री बनाए जाने की चर्चा है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद तेजप्रताप यादव पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा था कि महागठबंधन की सरकार गरीबो और वंचितों की सरकार है. इस सरकार में नौजवान ही मंत्री बनेगा. तेजप्रताप खुद के बारे में इशारे से बात कर रहे थे.

स्वास्थ्य मंत्री बन सकते हैं तेजप्रताप यादव

महागठबंधन (mahaagathabandhan) की सराकर बनने के बाद सभी लोगों की निगाहें राजद प्रमुख लालू यादव (RJD chief Lalu Yadav) के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव की ओर है कि तेजप्रताप को बतौर मंत्री कौन सा विभाग मिलता है. बता दें कि इससे पहले भी महागठबंधन-1 की सरकार में तेजप्रताप यादव स्वास्थ्य विभाग की कामन संभाल चुके हैं. मंत्री रहने के दौरान तेजप्रताप कई बार औचक निरीक्षण करने पटना समेत प्रदेश के अन्य अस्पताल में पहुंच जाते थे.

NDA की सरकार में मंगल पांडेय रहे स्वास्थ्य मंत्री

महागठबंधन-1 की सरकार भंग होने के बाद भी तेजप्रताप यादव अस्पताल में मरीजों का हालचाल लेने पहुंच जाते थे. कोरोना काल में भी तेजप्रताप यादव ने अस्पतालों का निरीक्षण कर कई सराहनीय कार्य किये थे. बताते चलें की एनडीए की सरकार (NDA government) में स्वास्थ्य विभाग की बागडोर भाजपा के वरीय नेता मंगल पांडेय (Mangal Pandey) के पास था.

Next Article

Exit mobile version