आजकल देशभर की सुर्खियों में चल रहे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना में होने वाले कार्यक्रम को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है. लालू यादव के बड़े बेटे एवं राज्य सरकार में पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने खुले तौर पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया है. तेजप्रताप ने अपने नए ट्वीट में लिखा कि धर्म को टुकड़ो में बाटने वालो को करारा जवाब मिलेगा. तैयारी पूरी है. हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में भाई भाई हैं.
तेज प्रताप ने बाबा को रोकने के लिए अपनी आर्मी भी बना ली है जिसके लिए लोगों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है. तेजप्रताप ने अपने लैटस्ट ट्वीट में ट्रेनिंग की कुछ तस्वीरें भी साझा की है. जिसे देख कर लोगों के जहां में सवाल उठ रहे हैं. तेजप्रताप DSS नाम की एक संस्था चलाते हैं. इस संस्था से कई युवा जुड़े हुए हैं. DSS सभी धर्मों के सम्मान की नीति पर काम करता है.
बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 से 17 मई तक पटना के नौबतपुर के तरेत गांव स्थित भगवान राघवेंद्र की धरती पर दरबार लगाएंगे. इस दौरान प्रतिदिन लगभग तीन लाख लोगों के आने की उम्मीद है. लेकिन उनके यहां आने से पहले ही सियासी संग्राम छिड़ गया है. तेजप्रताप ने बाबा को खुली चुनौती दे रखी है. साथ ही बाबा को रोकने का ऐलान कर रखा है.
तेज प्रताप ने गुरुवार को कहा था कि बाबा बागेश्वर की बिहार में तभी इंट्री होगी, जब वह सभी धर्मों के भाई चारे की बात करेंगे. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी इंट्री नहीं होगी. उन्होंने कहा था कि अगर बागेश्वर धाम वाले बाबा हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई में एकता बढ़ाने वाली बात करते हैं तो ठीक है, अगर बाबा बागेश्वर हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा. इसके लिए उनका मैं एयरपोर्ट पर घेराव भी करूंगा.