Loading election data...

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर फिर भड़के तेजप्रताप, कहा- भूल रहे हैं बिहार में किसकी सरकार है

मंत्री तेज प्रताप यादव ने बागेश्वर बाबा को लेकर एक बार फिर से बयान दिया है. उन्होंने सवर्ण सेना की तरफ से बागेश्वर बाबा के समर्थन में दिये गये बयान के संदर्भ में इशारे में बता दिया कि बिहार में सरकार किसकी है, पहले वह लोग जान लें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2023 6:42 AM
an image

इन दिनों देशभर की सुर्खियों में चल रहे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 म को पटना आने वाले हैं. लेकिन उनके आने से पहले बिहार में सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. राजद, खासकर लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव द्वारा बाबा का पुरजोर विरोध किया जा रहा है. पर्यावरण मंत्री प्रतिदिन नया दावा कर रहे हैं. उन्होंने तो बाबा को एयरपोर्ट पर घेरने तक का ऐलान कर रखा है.

बिहार में सरकार किसकी है, पहले वह लोग जान लें

बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने बागेश्वर बाबा को लेकर एक बार फिर से बयान दिया है. उन्होंने सवर्ण सेना की तरफ से बागेश्वर बाबा के समर्थन में दिये गये बयान के संदर्भ में इशारे में बता दिया कि बिहार में सरकार किसकी है, पहले वह लोग जान लें. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर को कितना भ दावा कर ले, लेकिन हमारी सेना भी उनके लिए तैयार है. दरअसल सवर्ण सेना नाम के संगठन ने बाबा बागेश्वर के प्रस्तावित कार्यक्रम का समर्थन किया है.

सांप्रदायिक भाई चारे के पक्ष में तेज प्रताप

दरअसल तेज प्रताप अपने बयान पर कायम हैं कि वे सांप्रदायिक भाई चारे के पक्ष में हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले उन्होंने बयान दिया था कि बागेश्वर बाबा अगर हिंदू मुस्लिम एकता के विरोध में बात करेंगे तो वह उसका पुरजोर विरोध करेंगे. इसके लिए वह बाबा का एयरपोर्ट भी घेराव करेंगे. उन्होंने कहा था कि अगर बाबा धीरेंद्र शास्त्री सभी धर्मों के भाईचारे की बात नहीं करते तो बिहार में उनकी एंट्री नहीं होगी.

Also Read: बिहार: ‘करारा जवाब मिलेगा’ बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को रोकने के लिए तेजप्रताप ने बना ली आर्मी
भाईचारे के लिए बनाई गयी DSS

तेज प्रताप ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम बिहार में भाईचारा बना रहे हैं. इसके लिए डीएसएस सेना बनायी है. बाबा बागेश्वर से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम बिहार में हिंदू-मुस्लिम एकता चाहते हैं, जो भी व्यक्ति हिंदू-मुस्लिम को लड़ायेगा. उसके खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर को लेकर जितनी भी सेना बन जाए सबका जवाब देने के लिए हमारा संगठन DSS तैयार हैं. वैसे तो ये RSS के विरोध में DSS बनाया गया था लेकिन अब उनलोगों को जवाब देगा जो धर्मों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश करेंगे.

Exit mobile version