15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिब्बत मॉनेस्ट्री पहुंचे डिप्टी सीएम, बौद्ध धर्म गुरु से मिले, पढ़िए पर्यटन नीति पर तेजस्वी ने क्या कुछ कहा

बोधगया में उन्होंने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मिलकर पहले आशीर्वाद लिया और उसके बाद महाबोधी मंदिर पहुंचे और महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना की

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गुरुवार को बोधगया के तिब्बत मॉनेस्ट्री में पहुंचे. बोधगया में उन्होंने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मिलकर पहले आशीर्वाद लिया और उसके बाद महाबोधी मंदिर पहुंचे और महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने बोधगया महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र में टूर ऑपरेटर्स व होटल एसोसिएशन के साथ पर्यटन नीति को लेकर बैठक भी किया.

Also Read: Bihar Politics: I.N.D.I.A गठबंधन की वर्चुअल बैठक खत्म, लालू-नीतीश के साथ कांग्रेस ने की सीट शेयरिंग पर बात

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा की बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से आशीर्वाद लिया है.इसके बाद वे महाबोधी मंदिर का दर्शन किया. दर्शन करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बोधगया में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है पर्यटकों की सुविधा को लेकर कई कार्यो को किया जाना है. इसको लेकर आज पर्यटन विभाग और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में बैठक हुई है.

नीतीश कुमार ‘अनुभवी’ नेता हैं

नीतीश कुमार के संयोजक बनाने की चर्चा पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री एक ‘अनुभवी’ नेता हैं. उन्हें अगर विपक्षी इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जाता है तो यह बहुत अच्छा होगा. तेजस्वी ने याद दिलाया कि अगस्त, 2022 तक बिहार में विपक्ष में रहे महागठबंधन ने भाजपा को हराने के उद्देश्य से जदयू के साथ हाथ मिलाने का फैसला किया था. तेजस्वी यादव गया हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये बात कही. सीट शेयरिंग पर तेजस्वी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच इसे आसानी से सुलझा लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें