Loading election data...

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव आज पहुंचेंगे पटना, शहीदों व मजदूरों के परिजनों से मिल देंगे सहायता राशि

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को एक दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचेंगे. वो अपनी यात्रा में शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख और सिकंदराबाद में आग से मरे मजदूरों के आश्रितों को तीन-तीन लाख की सहायता राशि देंगे. उनके पटना आगमन को 2024 के लोकसभा चुनाव के संदर्भ में देखा जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 6:33 AM

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को एक दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री तेलंगाना सरकार की ओर से सिकंदराबाद में मरे गये 12 लोगों के आश्रितों को तीन-तीन लाख व गलबान घाटी में शहीद हुए पांच जवानों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपया की सहायता प्रदान करेंगे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री सभी मृत बिहार के लोगों के परिजनों को संवाद भवन में अनुदान राशि देंगे व उनसे मुलाकात करेंगे.

नीतीश कुमार भी होंगे कार्यक्रम में शामिल

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं, जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के बाद तेलंगाना के सीएम श्री राव की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर भोजन की व्यवस्था की गयी है. यहां डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. बाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिलने पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास भी जायेंगे. राजनीतिक हलके में के चंद्रशेखर राव के बिहार आगमन को विपक्षी एकजुटता के रूप में भी देखा जा रहा है. के चंद्रशेखर राव की भाजपा विरोधी नेता की छवि रही है. ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव के संदर्भ में उनके पटना आगमन को देखा जा रहा है. सिकंदराबाद में मरे गये 12 लोगों में सिकिंदर (40) बिट्टू (23), सतेंद्र (35) गोलू (28), दामोदर (27) राजेश (25) , दिनेश (35) राजू (25) चिंटू (25) दीपक (26) और पंकज (26) आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version