आइजीआइएमएस में शुरू हुई टेली मेडिसिन की सुविधा, अब घर बैठे डॉक्टर करा सकते हैं इलाज, जानें प्रक्रिया
सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक टेली मेडिसिन की सुविधा का लाभ लिया जा सकता है.
पटना. आइजीआइएमएस ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अपने यहां टेली मेडिसिन की सुविधा बहाल कर दी है. सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक टेली मेडिसिन की सुविधा का लाभ लिया जा सकता है.
इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि बिहार के सुदूर जिलों में घर बैठे मरीज डॉक्टर से चिकित्सीय सलाह ले सकते हैं. उन्हें ओपीडी में दिखाने के लिए आइजीआइएमएस आने की जरूरत नहीं होगी.
इसके साथ ही आइजीआइएमएस के ओपीडी में ऑफलाइन दिखाने के लिए भी ऑनलाइन नंबर लगाने की सुविधा मिल रही है. इसका लाभ लेने के लिए आइजीआइएमएस के मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलाेड करना होगा.
वहां दिये गये दिशा निर्देश के मुताबिक प्रक्रिया पूरी करनी होगी. अपना मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी देकर पंजीकरण करवाना होगा. जहां पंजीकरण शुल्क 50 रुपये और टेली मेडिसिन शुल्क 10 मिनट के लिए 60 रुपये देने होंगे.
पेमेंट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मरीज का पंजीकरण होगा और इसके बाद एक स्लिप बनेगी. मरीज चाहें, तो इसकी प्रिंट निकाल सकते हैं. इसके बाद मरीज के पास दो विकल्प आयेगा. पहला विकल्प ऑनलाइन ओपीडी या टेली मेडिसिन में दिखाने का रहेगा.
दूसरा विकल्प ऑफलाइन ओपीडी में आइजीआइएमएस आकर डॉक्टर को दिखाने का रहेगा. मरीज या उनके परिजन इन दो विकल्पों में अपनी सुविधा के मुताबिक विकल्प चुन सकते हैं.