Bihar Weather : गर्म पछुआ ने बिहार में बढ़ायी तपिश, पटना, गया, शेखपुरा और डेहरी में पारा 40 डिग्री पार
मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में सबसे अधिक तापमान शेखपुरा में 40.7 डिग्री रहा. इसके अलावा पटना , गया और डेहरी में दिन का तापमान 40 या इससे अधिक रहा.
बिहार में पछुआ का ताव महसूस होने लगा है. पछुआ हवा में नमी की मात्रा बेहद कम होने की वजह से बुधवार को हवा में तपिश महससू हुई. गर्म हवाओं के झोंके तीस किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रहे थे. प्रदेश में केवल अररिया और किशनगंज को छोड़ दें तो समूचे प्रदेश में उच्चतम तापमान सामान्य से एक से चार डिग्री अधिक पहुंच गया है. अगले कुछ दिन क्रमश: तापमान बढ़ते रहने का पूर्वानुमान है.
शेखपुरा रहा सबसे गर्म
आइएमडी की तरफ से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में सबसे अधिक तापमान शेखपुरा में 40.7 डिग्री रहा. इसके अलावा पटना , गया और डेहरी में दिन का तापमान 40 या इससे अधिक रहा. यहां सामान्य से एक से चार डिग्री अधिक पारा रहा. इसके अलावा 39 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान वाले जिलों में भागलपुर, जमुई, औरंगाबाद, खगड़िया, बांका, नवादा, हरनौत/नालंदा और सारण/जीरादेई में दर्ज किया गया. इस तरह दक्षिण- मध्य बिहार तपिश अधिक महसूस की गयी है. दक्षिण- मध्य बिहार में हवा में नमी 13 से 22 प्रतिशत के बीच रही. इससे अधिक तपिश महसूस की गयी.
17 व 18 अप्रैल को 41 डिग्री रहेगा तापमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़े बताते हैं कि अभी 13 से 15 अप्रैल तक पटना का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके बाद 16 को एक डिग्री कम होकर यह 39 डिग्री हो सकता है, लेकिन इसके अगले ही दिन 17 व 18 अप्रैल को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र, पटना से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.8 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है, जिसके कारण राज्य का मौसम शुष्क बना हुआ है.
इस तरह बढ़ा पटना का तापमान
-
तिथि- अधिकतम- न्यूनतम
-
एक अप्रैल-32-19
-
दो अप्रैल-33-19
-
तीन अप्रैल-36-19
-
चार अप्रैल-38-20
-
पांच अप्रैल-36-21
-
छह अप्रैल-38-19
-
सात अप्रैल-38-21
-
आठ अप्रैल-38-22
-
नौ अप्रैल-39-24
-
10 अप्रैल-39-24
-
11 अप्रैल -39.2-21