17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: पछुआ हवा चलने से गिर रहा तापमान, सुबह कोहरे से ढका आसमान

Bihar Weather: मौसम विभाग के अनुसार 20, 21, 22 और 23 नवंबर को अधिकतम तापमान 28, 27, 27 एवं 26.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Bihar Weather: बिहार में मौसम अब तेजी से बदल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक एक से दो दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. पछुआ हवाओं के चलने की वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. 19 नवंबर को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में यहां न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आने की पूरी संभावना है.

23 नवंबर तक का अनुमान जारी

मौसम विभाग के अनुसार 20, 21, 22 और 23 नवंबर को अधिकतम तापमान 28, 27, 27 एवं 26.5 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 14.5, 13.7, 13.2 और 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इससे भी न्यूनतम तापमान नीचे जा सकता है.ऐसे में ठंड का असर दिख सकता है. धीरे-धीरे ठंडी हवाएं भी दस्तक दे रही हैं. आने वाले दो-तीन दिनों तक धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जाएगी. 

आधी रात के बाद कोहरे से ढक जा रहे सूबे के कई शहर

इधर, मध्यरात्रि के बाद पूरा शहर कोहरे से ढक जा रहा है. सुबह सात बजे तक कोहरे का प्रकोप दिख रहा है. मंगलवार की अहले सुबह ओवरब्रिज व धर्मशाला चौक के समीप कुछ लोग अलाव का सहारा लेते हुए भी नजर आये. हालांकि, शाम के वक्त कोहरे के पीछे प्रदूषण को भी कारण बताया जा रहा है. हाल के दिनों में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बनकर सामने आयी है.

प्रारंभिक ठंड से बचाव की आवश्यकता : डॉक्टर

बदलते मौसम में डॉक्टरों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार ने कहा कि बदलते मौसम में लोगों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. खासकर बुजुर्ग और बच्चों पर विशेष ध्यान देना होगा. शुरुआत में ही ठंड लगने की सबसे अधिक संभावना होती है. ऐसे में संभव हो तो सुबह और शाम गर्म कपड़ों का इस्तेमाल जरूर करें. प्रारंभिक समय में बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है. अधिक ठंड होने पर आम लोग उसी तरह ढल जाते है,लेकिन प्रारंभ में लापरवाही से स्थिति गंभीर हो जाती है.छोटे-छोटे बच्चों पर गंभीरता से ध्यान रखने की जरूरत है. सुबह में स्कूल जाएं तो उन्हें गर्म कपड़े जरूर पहनाएं.

इसे भी पढ़ें: 49 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने JDU के पूर्व विधायक, 18 साल छोटी लड़की से रचाई शादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें