Bihar Weather: बिहार में 4.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड का दौर जारी है. अगले दो दिन पारे में और गिरावट के आसार हैं. इससे कनकनी और बढ़ सकती है. आज से राज्य के कुछ क्षेत्रों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है.

By Abhinandan Pandey | January 3, 2025 7:33 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में कंपाने वाली ठंड का दौर जारी है. अगले दो दिन पारे में और गिरावट के आसार हैं. इससे कनकनी और बढ़ सकती है. खासतौर पर राज्य के पश्चिम और उत्तर बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड शुरू हो सकती है. इस दौरान इस इलाके में शीत दिवस (कोल्ड-डे) की स्थित बनने का भी पूर्वानुमान है. बिहार में गुरुवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान डेहरी और बांका में 4.4 डिग्री सेल्सियस में दर्ज किया गया. गया का इस सीजन का न्यूनतम तापमान गुरुवार को सबसे नीचे 5.8 डिग्री सेल्सियस हो गया.

कल न्यूनतम तापमान रहा 9.5 डिग्री सेल्सियस

आइएमडी के अनुसार गुरुवार को राज्य का औसत उच्चतम तापमान करीब 16 और औसत न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा. डेहरी और बांका के अलावा राज्य के अधिकतर क्षेत्री पटना, गया, मधुबनी, वाल्मीकिनगर, छपरा, दरभंगा, मोतिहारी, शेखपुरा, मधेपुरा, जमुई, बक्सर, वैशाली, पुपरी, औरंगाबाद, राजगीर, जीरादेई, पूसा, अगवानपुर, अरवल, विक्रमगंज और मुंगेर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास या इससे कम रहा. पूरे राज्य में उच्चतम तापमान सामान्य से कम चल रहा है.

48 घंटे बाद हो सकता है तापमान में इजाफा

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और पाकिस्तान के ऊपर बना हुआ है. वहीं देश के उत्तरी भाग में समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर सर्द पछुआ हवाएं चल रही हैं. जिसके कारण भी सर्दी कम होने की संभावना नहीं है. हालांकि पूर्वानुमान के अनुसार 48 घंटे बाद से न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री का इजाफा हो सकता है.

चार दिनों में पांच डिग्री तक गिरा पटना का पारा

इधर, पटना के तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी है. बीते चार दिनों में शहर के न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है. 29 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहा, वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री रहा.

Also Read: गया में 8 डिग्री तक गिरा तापमान, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

जनवरी में शीतलहर सामान्य रहने की संभावना

आइएमडी पटना ने दीर्घकालीन पूर्वानुमान जारी कर कहा है कि राज्य के दक्षिण- पश्चिम भाग में शीतलहर की घटना सामान्य या सामान्य से कम और शेष बिहार में सामान्य रहने की संभावना है. इस तरह जनवरी में शीतलहर की आशंका कम ही है. राज्य के दक्षिण-पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम और शेष बिहार में न्यूनतम तापमान सामान्य बने रहने की संभावना है. जनवरी में दक्षिण बिहार के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक और उत्तर बिहार के अधिकतर अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम बरसात होने के आसार है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version