पटना में रविवार को पछुआ हवा का प्रभाव रहा. सोमवार को भी 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा बहने का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटे के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि के आसार हैं. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज किया गया है. यहां का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही बीते 24 घंटे में पटना के अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री वृद्धि हुई है. अगले दो से तीन दिनों में पटना का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच सकता है.
चिकित्सकों की सलाह, संभल कर रहें आप
गर्मी बढ़ने के साथ ही लू और दूसरे कई बीमारी के बढ़ने की आशंका को देखते हुए डॉक्टरों ने सलाह दी है कि तेज पछुआ हवा की वजह से शरीर में पानी कम होने की आशंका बढ़ जाती है. ऐसी हालत में शरीर में पानी की मात्रा मेंटेन रखने पर लोगों को ध्यान देना चाहिए. लू लगने पर शरीर में गर्मी, सुस्ती और थकावट महसूस होती है. साथ ही गर्मी से होने वाली बीमारियों में शरीर का सूजन, अकड़न और बेहोशी जैसी समस्या आती है.
लापरवाही से डिहाइड्रेशन, सर्दी-खांसी और बुखार जैसी बीमारी हो सकती है
लू से बचने के लिए घर से पानी पीकर ही निकलें. चेहरा को अच्छी तरह से ढक कर निकलें. भोजन में साग और मौसमी फलों के सेवन करे. साथ ही लोगों को आगाह किया है कि इस मौसम में खान-पान में लापरवाही से डिहाइड्रेशन, सर्दी-खांसी और बुखार जैसी बीमारी हो सकती है. ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर चिकित्सकों से संपर्क कर दवा का सेवन करे.
Also Read: Surya Grahan 2023: साल का पहला खग्रास सूर्यग्रहण 20 अप्रैल को, जानिए सूतक काल समेत अन्य डिटेल्स
शहरों का तापमान डिग्री सेल्सियस में
-
शहर- अधिकतम तापमान- न्यूनतम तापमान
-
पटना- 38.8- 23.7
-
मुजफ्फरपुर- 35.4- 22.3
-
गया- 37.8- 19.8
-
भागलपुर- 38.0- 22.2