Bihar Weather: बिहार से पश्चिमी विक्षोभ गुजर गया है. ऐसे में बिहार के मौसम में आंशिक बदलाव होने जा रहा है. आसमान साफ होने की वजह से 29 दिसंबर से रात के पारे में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक कमी आने का पूर्वानुमान है. आइएमडी ने यह जानकारी औपचारिक रूप से साझा की है.
अगले तीन से चार दिनों तक छाया रहेगा कोहरा
आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन-चार दिन राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में सामान्य से मध्यम स्तर का कोहरा छाने के आसार हैं. आइएमडी के अनुसार छह जनवरी को एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. रविवार को दिन का सर्वाधिक उच्चतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस मधुबनी में रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस अगवानपुर में रहा.
इसलिए अभी नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड
आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी व क्षेत्रीय अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि फिलहाल बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार नहीं दिख रहे हैं. बिहार में अभी पछुआ हवा नहीं चल पा रही है. मध्य भारत में एंटी सायक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति है. इससे वातावरण में ऊपर की ओर से हवा के दबाव बन रहा है. इससे हवा ठंडी होकर ऊपर नहीं जा पा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने सोमवार को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.