13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में मंदिर पुजारी की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद अपराधी हुए फरार, लोगों में आक्रोश

Bihar News: मोतिहारी में मंदिर पुजारी की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी है. सुरक्षा घेरे के बीच उनकी हत्या से लोगों में आक्रोश है. सुरेश मस्तान पांच भाई हैं. सभी का अपना कारोबार है. उनका भतीजा कुंडवाचैनपुर पंचायत का पैक्स अध्यक्ष के साथ ईट व उर्वरक का व्यापार हैं.

बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है. सिकरहना कुंडवाचैनपुर स्टेशन, थाना व एसएसबी कैंप के पास ही मंदिर के महंत सुरेश मस्तान की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. मृतक पुजारी का पुत्र ऋषिकेश सिंह फिलहाल मुजफ्फरपुर में एसएसबी बटालियन में तैनात है. घटनास्थल से कुछ कदम की दूरी पर एसएसबी कैंप है. इतना ही दूरी पर स्टेशन और 500 मीटर पर थाना है. इस सुरक्षा घेरे के बीच बाइक सवार अपराधियों ने चुनौती देते हुए हत्या कर आराम से फरार हो गये. जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है. सुरेश मस्तान 1990 से करीब 2000 तक भाजपा का झंडा ढोते रहे. वे भाजपा के ढाका व चिरैया पूर्व विधायक अवनिश सिंह के भी करीबी व पारिवारिक सदस्य के तरह रहे.

एसएसबी कैंप, थाना व स्थानीय स्टेशन है आसपास

सुरक्षा घेरे के बीच उनकी हत्या से लोगों में आक्रोश है. सुरेश मस्तान पांच भाई हैं. सभी का अपना कारोबार है. उनका भतीजा कुंडवाचैनपुर पंचायत का पैक्स अध्यक्ष के साथ ईट व उर्वरक का व्यापार हैं. मृतक का एक बेटा ऋषिकेश एसएसबी मुजफ्फरपुर में पदस्थापित है और छोटा लड़का घर का काम देखता है. सुरेश दुनियादारी से अलग हटकर कुछ वर्षों से मंदिर के पूजा-पाठ में व्यवस्त थे. बावजूद इसके अपराधियों के गोली के शिकार हुए. घटना के पीछे लोग जमीन विवाद को जोड़कर देख रहे है, जो पुलिस जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा. यहां उल्लेख है कि 10 जुलाई को कुण्डवा चैनपुर के व्यवसायी शंभू साह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने पैर में गोली मार 50 हजार रुपये लूट ली थी. उस घटना का उद्भेदन भी शेष है.

Also Read: Bihar News: एमटीएस की परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों की ट्रेन से कटकर मौत, शव के पास बरामद हुआ इयरफोन
हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा आंदोलन : अवनीश

भाजपा के ढाका व चिरैया के पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह ने कहा है कि हत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. युवक गलत रास्ते अपनाते है, इन्हें हत्या का मार्ग छोड़ सही रास्ता अपनाना चाहिए. उन्होंने सुरेश मस्तान के हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छ व लड़ाकू छवि के मस्तान की हत्या से ढाका क्षेत्र मायूस है. सीमावर्ती क्षेत्र से अपराधी व गलत धंधेबाज सुरेश मस्तान के भय से भारतीय सीमा में आने से कतराते थे. ऐसे व्यक्ति के हत्यारों की गिरफ्तारी शीघ्र करने की मांग की है. अगर गिरफ्तारी नहीं हुयी तो आंदोलन किया जायेगा. इस मामले में मुख्यालय डीएसपी का कहना है कि बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज से मामले कि जांच कर अपराधियों पर कार्यवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें