18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना एयरपोर्ट पर मल्टीलेवल कार पार्किंग और कॉमर्शियल एरिया डेवलपमेंट का टेंडर जारी, अगले माह आवंटित होगा काम

विशाल सात मंजिला भवन का निर्माण पहले ही हो चुका था. अब एयरपोर्ट ऑथोरिटी के द्वारा इनके डेवलपमेंट व पार्किंग शुल्क वसूली का टेंडर भी जारी हो गया है, इस टेंडर को भरने के लिए एक माह का समय दिया गया है और अगले माह के मध्य तक इसे खोला जायेगा.

रिपोर्ट: अनुपम कुमार

पटना. पटना एयरपोर्ट पर इस वर्ष के अंत तक मल्टीलेवल पार्किंग व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स चालू हो जायेगा. इसके विशाल सात मंजिला भवन का निर्माण पहले ही हो चुका था. अब एयरपोर्ट ऑथोरिटी के द्वारा इनके डेवलपमेंट व पार्किंग शुल्क वसूली का टेंडर भी जारी हो गया है, इस टेंडर को भरने के लिए एक माह का समय दिया गया है और अगले माह के मध्य तक इसे खोला जायेगा. उसके बाद संवेदक को पार्किंग शुल्क वसूलने का सिस्टम विकसित करने और काॅमर्शियल एरिया में दुकान और दफ्तरों के निर्माण व विकास के लिए तीन महीने का समय दिया जायेगा. इसी वर्ष दिसंबर मध्य या अंत तक पटना एयरपोर्ट पर यह दोनों सुविधाएं चालू हो जायेंगी.

35 हजार वर्ग मीटर में फैला है स्ट्रक्चर

मल्टीलेवल कार पार्किंग और कमर्शियल कांप्लेक्स का सात मंजिला भवन 118 मीटर लंबा और 42 मीटर चौड़ा है .इसमें बेसमेंट समेत जी 5 स्ट्रक्चर है जिसमें हर फ्लोर का एरिया लगभग पांच हजार वर्ग मीटर है. सभी सात फ्लोर मिला कर 35 हजार वर्ग मीटर में यह स्ट्रक्चर फैला है. एयरपोर्ट डायरेक्टर अंचल प्रकाश ने कहा कि मल्टीलेवल पार्किंग और कॉमर्शियल कांप्लेक्स का टेंडर हो गया है. अगले महीने टेंडर खुलेगा और इसे अगले तीन -चार महीने में चालू कर दिया जायेगा.

Also Read: बिहार की विरासत नगरी बनेगा खंडहरों का शहर राजनगर, संभावनाओं को लेकर पर्यटन विभाग ने शुरू किया काम

पार्किंग एरिया में खड़े हो सकेंगे 750 वाहन

सात मंजिले भवन में मल्टीलेवल कार पार्किंग बेसमेंट, भूतल और ऊपरी चार मंजिलाें पर स्थित होगा. इसमें एक साथ 750 चारपहिया वाहनों को पार्क करने की सुविधा होगी. विदित हो कि इतनी अधिक संख्या में वाहनों को खड़े करने की सुविधा का निर्माण भविष्य की जरुरतों को देखते हुए किया गया है. अगले वर्ष जुलाई में नये टर्मिनल भवन का निर्माण पूरा होने के बाद पटना एयरपोर्ट पर हवाई ऑपरेशन में बहुत तेजी से वृद्धि होगी. इसी के साथ यहां आने जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी भारी वृद्धि होगी और उनके वाहनों को पार्क करने के लिए भी अधिक जगह की जरुरत पड़ेगी जिसके लिए मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाया गया है .

पांचवीं मंजिल और छत पर बनेगा कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स

मल्टीलेवल कार पार्किंग वाली बहुमंजिली भवन के पांचवीं मंजिल और छत (रुफ टॉप) पर कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स बनेगा. इसमें शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और ऑफिस एरिया होगा. इसका कंक्रीट स्ट्रक्चर बन चुका है और बाकी सुविधाओं का विकास टेंडर लेने वाले संवेदक को करना है. यहां ऐसे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को विकसित करनी की योजना है जिसमे बड़े बड़े ब्रांड के शोरुम हों. इससे फ्लाइट के देर होने या अधिक पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाने वाले हवाई यात्री अपने इंतजार के समय का इस्तेमाल शॉपिंग में कर सकेंगे.

Undefined
पटना एयरपोर्ट पर मल्टीलेवल कार पार्किंग और कॉमर्शियल एरिया डेवलपमेंट का टेंडर जारी, अगले माह आवंटित होगा काम 2

एक वर्ष के भीतर पूरी तरह बदल जायेगा पटना एयरपोर्ट

अगले एक वर्ष के भीतर पटना एयरपोर्ट पूरी तरह बदल जायेगा. वर्तमान टर्मिनल बिल्डिंग का स्थान नया टर्मिनल बिल्डिंग ले लेगा. नया कार्गों भवन भी बनकर तैयार हे जो जल्द ही चालू हो जायेगा. नया एटीसी टावर और टेक्निकल ब्लॉक का भवन भी तैयार है और वहां उपकरणों को लगाने का कार्य किया जा रहा है जो अगले कुछ महीनों में पूरी तरह से वर्तमान एटीसाी टावर और टेक्निकल ब्लाॅक् का स्थान ले लेगा. नया फायर बिल्डिंग भी बन कर तैयार है जिसका पुराने फायर बिल्डिंग की जगह इस्तेमाल होगा. पुराने स्टेट हैंगर को तोड़कर नया स्टेट हैंगर बनाया जा रहा है जो अगले एक साल के भीतर बन कर तैयार हो जायेगा. लैंडिंग के बाद रनवे को जल्द खाली करने के लिए पैरेलल टैक्सी ट्रैक और बम थ्रेट जैसे आतंकवादी वारदात से निबटने के लिए आइसोलेशन पार्किंग बे का निर्माण भी चल रहा है जो अगले तीन-चार महीनों में पूरा हो जायेगा. साथ ही पुराने स्टेट हैंगर को तोड़कर नया स्टेट हैंगर बनाया जा रहा है जो अगले एक साल के भीतर बन कर तैयार हो जायेगा.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट के निर्माण में अब किस बात की देरी, बोले संजय झा- दरभंगा में एम्स बनकर रहेगा

बापू टावर के निर्माण में लेटलतीफी पर ठेकेदार हुआ डिबार

इधर, राजधानी पटना में बने रहे बापू टावर के निर्माण में लेटलतीफी के जिम्मेदार ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुये उसे डिबार कर दिया गया है. साथ ही बचे निर्माण का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इस बापू टावर का उद्घाटन दो अक्टूबर को किये जाने का लक्ष्य है लेकिन चल रहे काम की गति से यह संभव नहीं लग रहा. सूत्रों के अनुसार बापू टावर के भवन का निर्माण धीमी गति से करने के आरोप में ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुये उसे अन्य नई योजनाओं का काम करने पर प्रतिबंध (डिबार) लगा दिया गया है. साथ ही बापू टावर के बचे काम को अक्टूबर से पहले पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसमें महात्मा गांधी के जीवन से संबंधित प्रदर्शनियां लगनी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें