14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur सदर अस्पताल रोड सहित कई बड़ी योजनाओं का टेंडर ओपन, नये साल में होंगे ये काम

Muzaffarpur: नये साल में मिठनपुरा-इमली चौक बेला को जोड़ने वाली सड़क के साथ-साथ सदर अस्पताल एवं सिटी पार्क नगर आयुक्त आवास वाले रोड का नये सिरे से निर्माण होगा.

Muzaffarpur: नये साल में मिठनपुरा-इमली चौक बेला को जोड़ने वाली सड़क के साथ-साथ सदर अस्पताल एवं सिटी पार्क नगर आयुक्त आवास वाले रोड का नये सिरे से निर्माण होगा. इन तीनों सड़कों की चौड़ाई भी बढेगी. कालीकरण के साथ-साथ रोड के दोनों तरफ पेवर ब्लॉक ईंट लगा चौड़ाई बढ़ाई जायेगी. नगर निगम की तरफ से जो टेंडर आमंत्रित किया गया था. वह अब अंतिम स्टेज में है. एमएलसी चुनाव का आचार संहिता खत्म होने के बाद प्रशासनिक स्तर पर टेंडर को ओपन कर दिया गया है. हालांकि, कई बड़ी योजनाओं की टेंडर दस्तावेज के अभाव में रद्द हो जायेगा. तकनीकी रूप से हुई जांच-पड़ताल के दौरान कई दस्तावेज कम पाये गये हैं, जिसे जमा करने के लिए संबंधित एजेंसी को चार से पांच दिनों का वक्त दिया गया है. इसके बाद वित्तीय रूप से जांच-पड़ताल कर अंतिम फैसला होगा. बता दें कि नगर निगम से जो टेंडर निकला हुआ है. इसमें मिठनपुरा-इमली चौक रोड के निर्माण पर 1.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं, सदर अस्पताल एवं नगर आयुक्त आवास वाली सड़क की कालीकरण एवं पेवर ब्लॉक लगाने के लिए 91 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया है.

चंद्रलोक चौक से रामदयालु नगर स्टेशन तक होगा कालीकरण

वार्ड नंबर 12 में संगम चौक संजय सहनी के घर से सुरेश सहनी के घर तक सड़क एवं नाला का निर्माण होगा. 70.66 लाख रुपये का डीपीआर बनाते हुए टेंडर आमंत्रित किया गया है. वार्ड नंबर 36 मिठनपुरा बेला रोड साईं मंदिर से शिव मंदिर पथ जोड़ने वाली सड़क व नाला का निर्माण होगा. इसके लिए 68.80 लाख रुपये का डीपीआर बना है. लेनिन चौक से मझौलिया गुमटी एवं चंद्रलोक चौक ब्रिज के मुहाने से कलमबाग चौक, गन्नीपुर होते हुए रामदयालु नगर स्टेशन तक रोड का कालीकरण होगा. इन दोनों रोड के कालीकरण पर क्रमश: 75.53 लाख एवं 79 लाख रुपये खर्च होंगे.

अलग-अलग कई वार्डों को जोड़ने वाली सड़कें भी बनेंगी

वार्ड नंबर 15 के लकड़ी ढाई बांध के नीचे से श्मशान घाट जाने वाली मुख्य सड़क में सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसके लिए 60.57 लाख रुपये का डीपीआर बना है. वार्ड नंबर 17 व 18 में भी लगभग दो करोड़ रुपये से दो सड़क व नाला का निर्माण के लिए टेंडर निकाला जा चुका है. वार्ड नंबर 27 में लेनिन चौक से सराय सैयद अली रोड होते हुए श्यामनंदन रोड तक सड़क एवं नाला निर्माण होना है. इसके लिए 57.07 लाख रुपये का डीपीआर बना है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land News: मुजफ्फरपुर में 24 तक रजिस्ट्री का स्लॉट बुक, ई-निबंधन सॉफ्टवेयर से रोज 50-55 जमीन की खरीद-बिक्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें