16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गेहूं काट रहे किसान के पास आ धमके दो तेंदुए, शिकार बनाने की कोशिश, लाठी-डंडे लेकर पहुंचे ग्रामीण तो..

बिहार के बगहा में खेत में दो तेंदुए ने दस्तक दे दी और गेहूं काट रहे किसान को शिकार बनाने की कोशिश की. किसान ने जब हंगामा किया तो ग्रामीण खेत की ओर भागे और लाठी डंडे लेकर तेदुए को मारने दौड़े. जानिए पूरा वाक्या...

Tendua News: बिहार में फिर एकबार तेंदुआ का खौफ लोगों के बीच है. बगहा में तेंदुआ (Leopard) ने एक किसान पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने लाठी-डंडे की मदद से तेंदुआ को खदेड़ दिया. किसान की जान किसी तरह बच गयी वहीं अब लोगों के बीच तेंदुए का खौफ है. घटना पिपरासी की है जहां मंगलवार को तेंदुआ ने हमला किया है.

खेत में किसान पर हमला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसान अपनी खेतों में काम कर रहे थे. अचानक वहां तेंदुए आ धमके और किसान पर हमला बोल दिया. खेत में एक किसान गेंहूं काटने के लिए आया था. वो तेंदुए की दस्तक से अंजान था. अचानक तेंदुए ने उसपर हमला बोल दिया. जिसके बाद वो चीखा-चिल्लाया तो आसपास के लोग लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंचे और तेंदुए को भगाया.

Also Read: बिहार: माफिया को अतीक ‘जी’ कहकर घिर गए सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव पर हाल में ही भाजपा ने किया था हमला
वन विभाग की टीम खोज रही

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उक्त जगह पर दो तेंदुओं ने दस्तक दी थी. जिसमें एक ने हमला किया. घायल अधेड़ किसान परसौनी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. जख्मी को लेकर लोग स्थानीय पीएचसी पहुंचे जहां उनका इलाज किया गया. वहीं वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी. तेंदुए के हमले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पैरों के निशान के आधार पर तेंदुए की खोज की जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें