TMBU भागलपुर के अंगीभूत कॉलेजों के 58 प्रोफेसर व कर्मचारियों की सेवा समाप्त, जानें वजह
TMBU Bhagalpur: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने चतुर्थ चरण के अंगीभूत कॉलेजों के 58 शिक्षकों व कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने चतुर्थ चरण के अंगीभूत कॉलेजों के 58 शिक्षकों व कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी है. विवि द्वारा बताया गया है कि इन अंगीभूत कॉलेजों में ऐसे कर्मियों की नियुक्ति स्वीकृत व अनुशंसित पद (एक) व (दो) के विरुद्ध नहीं है.
कुलसचिव ने अधिसूचना जारी की
विवि ने सेवा समाप्त करने में राज्यादेश में दिये गये निर्देश का हवाला दिया है. राज्यादेश के आधार पर विवि प्रशासन द्वारा 17.11.22 को एक समिति का गठन किया गया था. समिति की जांच के बाद सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया गया और फिर कुलपति के आदेश पर बुधवार को कुलसचिव ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी.
इन कॉलेजों के कर्मियों की सेवा समाप्त
-
सबौर कॉलेज के 46 कर्मी
-
एमएएम कॉलेज, नवगछिया के- 2 कर्मी
-
टीएनबी लॉ कॉलेज के 10 कर्मी
अभिलेख के साथ 20 को बैठक में भाग लेंगे कुलसचिव
बता तें कि 17.01.2023 को राज्यादेश में चतुर्थ चरण में अंगीभूत महाविद्यालयों के स्वीकृत व अनुशंसित पद नियुक्त नहीं रहनेवाले कर्मियों की सेवा समाप्त करने का निर्देश था. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि सेवा समाप्त करने संबंधी सूची व अभिलेखों के साथ 20 जनवरी को उच्च शिक्षा के निदेशक के कार्यालय में होनेवाली बैठक में टीएमबीयू के कुलसचिव भाग लेंगे.