पटना में भयानक हादसा: घर में सिलेंडर ब्लास्ट, हादसे में एक की मौत, परिवार के कई सदस्य घायल
पटना में भयानक हादसा हुआ है. यहां पर एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस दौरान परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये है. यह हादसा पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के अमरुद्दी गली की है.
पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर घर में सिलेंडर विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. वहीं परिवार के 5 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये है. सभी घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. यह हादसा पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के अमरुद्दी गली में हुई है. जानकारी के अनुसार खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक कर गया. जिसकी जांच करने के लिए एक मिस्त्री को बुलाया गया था. मिस्त्री जब इसकी जांच कर रहा था. उसी समय नोजल में आग लग गई और फिर सिलेंडर विस्फोट कर गया. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
सभी घायलों का चल रहा पीएमसीएच में इलाज
पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के अमरुदी गली में सोमवार की सुबह सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक परिवार के पांच सदस्य झुलस गये. सिलेंडर ब्लास्ट का कारण सिलेंडर में गैस रिसाव होना बताया जा रहा है. घायलों में दो महिला, एक पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं. सभी का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. जिस इलाके में यह घटना हुई है. वह घनी आबादी वाला इलाका है.
Also Read: भागलपुर में विक्रमशीला सेतु पर भीषण सड़क हादसा, एसएससी का एग्जाम देकर लौट रहे भाई-बहन को ट्रक ने कुचला
इससे पहले भी मैगी बनाने के दौरान हुआ था हादसा
बता दें कि इससे पहले भी पटना में मैगी बनाने के दौरान हादसा हुआ था. पटना के खाजपुरा मयूर बिहार कॉलोनी नारायण अपार्टमेंट के 201 नंबर फ्लैट में मैगी बनाने के दौरान हादसा हुआ था. उस वक्त भी सिलेंडर में विस्फोट होने के बाद आग लगी है. जिसमें एक बच्चा और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.