Loading election data...

सुपौल में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, खलासी की मौत, दो लोग जख्मी

सुपौल में भीषण सड़क हादसा हुआा है. कंटेनर ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इस घटना में खलासी की मौत हो गयी. वहीं दो लोग जख्मी हो गये है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2023 7:18 PM

सुपौल. बिहार के सुपौल में भीषण सड़क हादसा हुआ है. ललितग्राम ओपी क्षेत्र के मिरचैया पुल के समीप रविवार को एनएच 57 पर सिमराही की दिशा से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के दौरान ट्रक पर सवार खलासी संजीव कुमार गोइत की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना में कंटेनर पर सवार चालक व उपचालक दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना इतनी भयावह थी कि कंटेनर द्वारा ट्रक में पीछे से ठोकने के बाद ट्रक का आधा भाग सड़क से डिवाइडर पर चढ़ गया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

हादसे में घायल दो लोगों की हालत गंभीर

घटना के बाद कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. ओपी पुलिस जख्मी दोनों को प्रतापगंज पीएचसी ले गयी, जहां उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गोनहा वार्ड नंबर दो निवासी जोगेंद्र गोइत के पुत्र संजीव कुमार गोइत के रूप में की गयी है, जबकि जख्मी की पहचान करजाईन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन निवासी चंद्र नारायन यादव के पुत्र रौशन कुमार व दूसरा सिरामपुर जिले के कोलकाता रिस्रा निवासी सुगेव अंसारी के पुत्र मो परवेज अंसारी के रूप में की गयी है. इस संदर्भ में ओपी अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है.

Also Read: जमुई में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत के बाद अस्पताल में हंगामा
बेतिया में ट्रैक्टर पलटने से गन्ना किसान समेत दो की मौत

इधर बेतिया में चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति कर वापस जा रहा एक ट्रैक्टर मझौलिया धोकराहा मार्ग पर पलट गया. इससे ट्रैक्टर मालिक सह चालक समेत दो की मौत हो गयी. घटना में गन्ना किसान व गन्ना मालिक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. वहीं थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त ओझा मठिया गांव निवासी ट्रैक्टर मालिक शंभू साह तथा धनकुटवा गांव निवासी गन्ना किसान सुरेश महतो के रूप में हुई है. घटनास्थल पर ट्रैक्टर को चौकीदार की अभिरक्षा में फिलहाल रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version