Bhagalpur news: डेंगू के आतंक के बीच शहर के सड़कों पर पसरा हुआ है कूड़ा, लोग हो रहे परेशान
Dengue in bihar: वार्डों में कूड़ादान नहीं रहने के कारण घरों से कूड़ा लोगों को फेंकने में परेशानी होती है. वार्ड में हर घर से कूड़ा उठाव के लिए निगम की ओर से ठेला और उस पर सूखा और गीला कूड़ा रखने के लिए छोटा-छोटा डस्टबीन लगाया गया है. लेकिन वह ठेला हर घर तक नहीं जा पा रहा है.
भागलपुर : शहर में निगम द्वारा सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने को लेकर प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पटरी पर नहीं आ रही है. वार्डों में सही तरीके से कूड़ादान नहीं होने के कारण सड़कों पर कचरा फैला हुआ है. कहीं काॅम्पेक्टर मशीन से कूड़ा उठाव के लिए बड़ा वाला कूड़ादान रखा गया है. लेकिन कई ऐसे वार्ड हैं जहां कंपेक्टर मशीन से कूड़ादान से कूड़ा उठाया ही नहीं जा रहा है. उसे ऑटो ट्रीपर से सफाई कर्मी को लगाकर उठाया जा रहा है.
वार्ड में कूड़ादान डेढ़ साल से अधिक समय से नहीं
वार्डों में कूड़ादान नहीं रहने के कारण घरों से कूड़ा लोगों को फेंकने में परेशानी होती है. वार्ड में हर घर से कूड़ा उठाव के लिए निगम की ओर से ठेला और उस पर सूखा और गीला कूड़ा रखने के लिए छोटा-छोटा डस्टबीन लगाया गया है. लेकिन वह ठेला हर घर तक नहीं जा पा रहा है.
सड़क पर लगा कूड़े का अंबार
हाल के दिनों में सड़क के किनारे पेबर ब्लॉक लगाने के दौरान कूड़ादान को हटा दिया गया. कुछ कूड़ादान पलटा हुआ है, जिसके कारण परेशानी हो रही है.
कूड़ा उठाव के लिए किराये पर निगम लेगा ट्रैक्टर
शहर के सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नगर निगम किराये पर ट्रैक्टर लेगा. इसको लेकर निगम तैयारी में लग गया है. नगर आयुक्त से अनुमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी.