बिहार में मच्छरों का आतंक, भागलपुर में डेंगू के डंक से कई लोग अस्पताल में भर्ती

मायागंज स्थित JLNMCH के डेंगू वार्ड में अबतक एक दर्जन से अधिक मरीज भर्ती हो चुके हैं. इनमें कई अपने घर भी जा चुके हैं, जबकि कई भर्ती हैं. भागलपुर के मायागंज अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि रविवार को एमसीएच बिल्डिंग में बने डेंगू वार्ड में दो डेंगू के मरीज भर्ती हुए.

By Ashish Jha | August 17, 2023 6:36 PM

Bihar News : भागलपुर में डेंगू पीड़ितों के लिए बना वार्ड, मिल रही ये सुविधाएं | Prabhat Khabar Bihar

बिहार में मच्छरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. पटना के बाद अब भागलपुर में भी डेंगू पांव पसार रहा है. भागलपुर में पिछले दिनों डेंगू के कई मामले सामने आ चुके हैं. दारोगा से लेकर डॉक्टर तक इसकी चपेट में पड़ चुके हैं. शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मायागंज स्थित JLNMCH के डेंगू वार्ड में अबतक एक दर्जन से अधिक मरीज भर्ती हो चुके हैं. इनमें कई अपने घर भी जा चुके हैं, जबकि कई भर्ती हैं. भागलपुर के मायागंज अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि रविवार को एमसीएच बिल्डिंग में बने डेंगू वार्ड में दो डेंगू के मरीज भर्ती हुए, वहीं यहां पर भर्ती दो मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके साथ ही डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों का आंकड़ा 12 रहा था. भर्ती मरीजों में एक किशोर व एक युवक है. वहीं, फागिंग व लार्वा नष्ट करने के लिए टेमीफास का छिड़काव शहर में उतनी गंभीरता से अभी भी नहीं हो रहा.

Next Article

Exit mobile version