बिहार के प्रवासी मजदूर को आतंकियों ने अनंतनाग में मारी गोली, गंभीर स्थिति में चल रहा इलाज

कश्मीर जोन की पुलिस द्वारा बताया गया कि आतंकवादियों ने दो प्रवासी मजदूरों पर गोलीबारी की है. दोनों घायल व्यक्ति अनंतनाग जिले के बोंडियालगाम स्थित निजी एसएपीएस स्कूल में काम करते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2022 8:35 PM

जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकियों के विरुद्ध सेना के जवानों की कार्रवाई से हताश आतंकियों ने अनंतनाग में दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया है. घायल लोगों में एक नेपाल का तो दूसरा बिहार का रहने वाला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद सुरक्षा बालों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक हमलावरों का पता नहीं चल पाया है.

दो लोगों पर गोलीबारी 

कश्मीर जोन की पुलिस द्वारा बताया गया कि आतंकवादियों ने दो प्रवासी मजदूरों (एक बिहार का और दूसरा नेपाल का) पर गोलीबारी की है. दोनों घायल व्यक्ति अनंतनाग जिले के बोंडियालगाम स्थित निजी एसएपीएस स्कूल में काम करते हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि घटना की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था

वहीं इससे पहले आज भारतीय सेना के जवानों ने पुंछ सेक्टर में घुसहपैठ आतंकियों की संदिग्ध हरकत देखी थी. इसके बाद जब सैनिकों ने आतंकियों को चुनौती दी तो आतंकी ने गोलीबारी शुरू कर दी. आतंकियों का जबाव देते हुए भारतीय सैनिकों ने भी गोलियां चालानी शुरू कर दी. सैनिकों की इस कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर हो गए. इसके बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में पिस्तौल एवं राइफल के साथ अन्य जंग में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान बरामद किए.

पहले भी गैर कश्मीरियों पर हुआ है हमला 

आतंकियों द्वारा कश्मीर में गैर कश्मीरियों पर हमले की यह पहली वारदात नहीं है. आतंकियों ने इससे पहले भी 24 स‍ितंबर को आतंकवादियों पुलवामा ज‍िले के रत्नीपोरा में 2 मजदूरों पर गोलियां चलाई थी. इस गोलीबार में भी दोनों मजदूर घायल हो गए थे. दोनों घायल मजदूर बिहार के बेतिया ज़िले के रहने वाले थे.

Next Article

Exit mobile version