Bihar News: आतंकी संगठन पीएफआई का चकिया कनेक्शन, कुअवा का रेयाज को तलाश रही एटीएस, जानें पूरा मामला

Bihar News: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कुछ सदस्यों की पटना के फुलवारीशरीफ में गिरफ्तारी व उनके खुलासे के बाद सारण जिले के परवेज आलम उर्फ अरशद अली का नाम सामने आया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2022 8:46 PM

पटना में सक्रिय संदिग्ध आतंकी संगठन पीएफआई के चकिया कनेक्शन का खुलासा हुआ है. फुलवारीशरीफ से गिरफ्तार अतहर परवेज व जलालुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद चकिया कुअवा के रेयाज मॉरिफ उर्फ बबलू की तलाश एटीएस ने शुरू कर दी है. रेयाज आतंकी संगठन पीएफआई का राज्य सचिव है, जबकि चकिया के ही तरनिया इमादपट्टी का एक युवक जिलाध्यक्ष बताया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, रेयाज गुरुवार को कुअवा में देखा गया, जो शाम में अचानक गायब हो गया. उसके पिता मो इस्लामुद्दीन अंसारी का निधन हो चुका है.

पीएफआई का राज्य सचिव बताया जा रहा संदिग्ध रेयाज

गांव का घर समान्य ढंग का है. उसका वोटर लिस्ट में भी नाम है, जिसका क्रमांक 924 व गृह संख्या 136 है. वोटर लिस्ट में रेयाज का उम्र 36 वर्ष दर्शाया गया है. पटना के फुलवारीशरीफ में चल रहे आतंकी ट्रेनिंग कैम्प का भंडफोड़ होने व उसमे रेयाज का नाम आने के बाद कुवआ के ग्रामीण हैरान है. जिन 26 संदिग्धों पर पटना में एफआइआर हुआ है, उसमें रेयाज का नाम चौथे नम्बर पर है. सूत्र बताते है कि रेयाज पर दरभंगा सहित राज्य के विभिन्न थानों में मामला दर्ज है. जानकारों के अनुसार पीएफआई की चकिया में अच्छी पकड़ बतायी जा रही है, जिसके कुछ सदस्य मोतिहारी में भी है.

सारण के परवेज का पीएफआइ से कनेक्शन

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) के कुछ सदस्यों की पटना के फुलवारीशरीफ में गिरफ्तारी व उनके खुलासे के बाद सारण जिले के परवेज आलम उर्फ अरशद अली का नाम सामने आया है. पुलिस द्वारा पटना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीएफआइ मिथिलाचंल के राज्य कमेटी के सदस्य परवेज आलम उर्फ अरशद, पिता वकील मियां सारण जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत रूदलपुर का बताया जाता है. हालांकि सारण पुलिस को अब तक उसके बारे में मुख्यालय से कोई जानकारी नहीं दी गयी है. आम लोगों के साथ-साथ पदाधिकारी इस बात की छानबीन में ऑफ द रिकॉर्ड लगे रहे कि परवेज आलम किस पेशे से जुड़ा हुआ है.

Also Read: Patna: अगले साल मई तक बेऊर से पुनपुन बांध तक बनेगी नयी सड़क, 22 कलवर्ट बनाने के साथ सड़क की जा रही चौड़ी
पुलिस मुख्यालय से उन्हें कोई लिखित सूचना नहीं मिली

कुछ लोगों का कहना है कि परवेज आलम शिक्षा से तो कुछ लोगों का कहना है कि व सूचना प्रणाली से जुड़ा हुआ है. सारण में पूर्व में भी चरमपंथियों से कनेक्शन को ले आते रहे है कई नामसारण जिले में विभिन्न चरमपंथी संगठनों की सक्रियता को लेकर खबरें समय-समय पर आती रही हैं. नगर थाना क्षेत्र, भगवान बाजार थाना क्षेत्र, मढ़ौरा, गड़खा आदि थाना क्षेत्रों से पिछले वर्षों में चरमपंथी युवाओं की गिरफ्तारी भी हुई थी. इस बार भी परवेज आलम का नाम पीएफआइ जैसे संगठन से जुड़ने को लेकर एक बार फिर जिले के लोगों में चर्चा है. इस संबंध में पूछे जाने पर सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि अभी तक पुलिस मुख्यालय से उन्हें कोई लिखित सूचना नहीं मिली है. जैसे ही मुख्यालय से लिखित सूचना मिलेगी, कार्रवाई के संबंध में पुलिस अपना काम करेगी.

Next Article

Exit mobile version