पीएम मोदी की पटना रैली में धमाका करने वाले आतंकी को अचानक भागलपुर से दिल्ली क्यों ले गयी पुलिस? जानें वजह

पटना के गांधी मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में सीरियल धमाका करने वाले एक आतंकी को बेहद गोपनीय तरीके से भागलपुर जेल से दिल्ली ले जाया गया. आतंकी को फांसी की सजा दी गयी है. जानिये किन वजह से दिल्ली ले जाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2022 10:38 AM

पटना के गांधी मैदान में वर्ष 2013 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में सीरियल ब्लास्ट करने वाले आतंकी इम्तियाज अंसारी उर्फ आलम को भागलपुर की जेल में बंद रखा गया है. पटना की NIA कोर्ट ने इम्तियाज समेत 4 आतंकियों को फांसी की सजा का एलान किया था. सभी आतंकियों को पटना के बेऊर जेल से भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया था. इनमें एक आतंकी को बेहद गोपनीय तरीके से दिल्ली ले जाया गया और अब वापस भागलपुर लाया गया है.

4 दोषियों को फांसी की सजा, बेऊर से भागलपुर जेल शिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में धमाका करने वाले 4 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गयी है. इम्तियाज अंसारी उर्फ आलम, हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी, नोमान अंसारी और मुहम्मद मुजीबुल्लाह अंसारी को भागलपुर के ही विशेष केंद्रीय कारा के टी-सेल में रखा गया है. ये आतंकी पहले पटना के बेउर जेल में थे लेकिन सुरक्षा कारणों से इन्हें भागलपुर शिफ्ट किया गया. यहां भी उनके लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किये गये.

गोपनीय तरीके से दिल्ली ले जाया गया

इन चार आतंकियों में एक इम्तियाज को पिछले दिनों गोपनीय तरीके से दिल्ली ले जाया गया. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में इस आतंकी की पेशी थी. इम्तियाज के खिलाफ आरोप गठित होने के बाद उसे वापस अब भागलपुर जेल लाया गया है. इम्तियाज झारखंड के रांची के एक गांव का रहने वाला है.

Also Read: बिहार उपचुनाव: गोपालगंज में बाहरी लोगों के लिए कड़े निर्देश जारी, पालन नहीं करने पर हो सकती है गिरफ्तारी
नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में धमाका

बता दें कि 27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में धमाका हुआ था. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली हुई थी. प्रधानमंत्री के संबोधन के बीच में ही एक के बाद एक करके कई धमाके हुए. सभास्थल में भगदड़ मच गयी थी. 2021 में एनआइए की अदालत ने आरोपित आतंकियों को दोषी मानते हुए सजा का एलान किया था. जिनमें इन चार आतंकियों को फांसी दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version