Loading election data...

पुलवामा में आतंकियों ने बिहार के दो मजदूरों को गोलीमार कर घायल किया, अस्पताल में चल रहा उपचार

Bihar crime: जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा ज‍िले में बड़ी आतंकी वारदात सामने आई है. जिले के रत्नीपोरा में शन‍िवार को आतंकवादियों ने दो मजदूरों पर गोलियां चलाकर उन्हें घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2022 11:18 PM

पटना: जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा ज‍िले में बड़ी आतंकी वारदात सामने आई है. जिले के रत्नीपोरा में शन‍िवार को आतंकवादियों ने दो मजदूरों पर गोलियां चलाकर उन्हें घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

बेतिया के रहने वाले हैं दोनों घायल मजदूर

जानकारी के मुताबिक दोनों घायल मजदूर बिहार के बेतिया ज़िले के रहने वाले हैं. उधर, आतंकी वारदात के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर ल‍िया है। पूरे इलाके में आतंक‍ियों की तलाश में सर्च अभ‍ियान चलाया जा रहा है.

पुलवामा जिले की घटना

जम्मू-कश्मीर पुल‍िस ने बताया क‍ि पुलवामा जिले में शनिवार को दो गैर-स्थानीय मजदूरों को गोली मार दी गई और घायल कर दिया गया. कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा क‍ि पुलवामा के खरपोरा रत्नीपोरा में आतंकवादियों ने दो बाहरी मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने कहा कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

बीते पांच अगस्‍त को भी क‍िया था हमला

पांच अगस्‍त को भी आतंकवाद‍ियों ने पुलवामा के गदूरा इलाके में बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका. इस आतंकी घटना में एक मजदूर की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे. आतंकी हमले का शिकार मजदूर ब‍िहार के रहने वाले थे. पांच अगस्‍त को आर्टिकल-370 हटाए जाने की तीसरी बरसी थी.

Next Article

Exit mobile version