पटना. विधानसभा में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने 16 अरब 43 करोड़ 74 लाख रुपये का बजट पेश किया. उन्होंने उद्योग के क्षेत्र में सरकार के किये अब तक के कार्यों और आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर विस्तार से प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि वाल्मीकिनगर (पश्चिम चंपारण) के धनहा में राज्य का पहला टेक्सटाइल मैत्रेय पार्क का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए एक हजार 719 एकड़ जमीन भी चिह्नित कर ली गयी है. देश के ऐसे टॉप-7 पार्कों की फेहरिस्त में शामिल होगा.
मंत्री ने शेरों-शायरी के जरिये मौजूदा हालात को बयां करते हुए विपक्षी सदस्यों पर भी जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्य विकास और उद्योग विरोधी हैं. सिर्फ गलत बयानबाजी करते हैं. सीएम उद्यमी योजना में अगर गड़बड़ी निकली, तो राजनीति छोड़ दूंगा. इसमें 62 हजार आवेदन आये, जिसमें 42 हजार वैद्य पाये गये. इनमें अब तक 16 हजार को लाभ दिया गया है, जिनमें चार हजार महिलाएं हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्र की पीएम गति शक्ति योजना के अंतर्गत बथनाहा (सीतामढ़ी) समेत पांच नये स्थानों पर कार्गो टर्मिनल बनेगा. बिहार कोरोना काल के दौरान निवेश के मामले में देश का नंबर एक राज्य बन गया है. 39 हजार करोड़ के प्रस्ताव निवेश के आये हुए हैं.
देश का सबसे बड़ा इथेनॉल उत्पादन प्लांट आरा में तकरीबन तैयार है, जिसकी क्षमता रोजाना चार लाख लीटर उत्पादन की है. गोपालगंज में अनाज आधारित इथेनॉल के दो प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री जल्द करने जा रहे हैं.
इसी तरह पूर्णिया और बेगूसराय के मोतीपुर में भी प्लांट का काम हो रहा है. विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हवाई जहाज मंत्री जरूर रहे हैं, लेकिन बातें हवा-हवाई नहीं होती हैं. केंद्र ने 36 करोड़ लीटर की क्षमता के 17 इथेनॉल प्लांट लगाने की अनुमति दे दी है.
सिर्फ इसके 30 हजार करोड़ के प्रस्ताव आये हैं. इसके पहले राजद के समीर महासेठ ने कटौती प्रस्ताव पेश किया. बाद में विपक्ष के सभी सदस्य सदन से वाकआउट कर गये. सदन ने बहुमत से बजट प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.