Bihar News: असिस्टेंट मैनेजर था नशे में, सीएम की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने पकड़ा, शराब की बोतल भी बरामद

Bihar News नशे की हालत में कार ड्राइव कर रहे इंडियन बैंक के असिस्टेंट मैनेजर अमित राज को कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके कार के सीट पर रखी शराब की बोतल भी बरामद हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2021 11:12 AM

शराबबंदी को लेकर एक तरफ पुलिस सख्त अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग खुलेआम शराब पीकर सड़क पर निकल जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ मामला कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित इलाहाबाद बैंक के पास का है. नशे की हालत में कार ड्राइव कर रहे इंडियन बैंक के असिस्टेंट मैनेजर अमित राज को कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके कार के सीट पर रखी शराब की बोतल भी बरामद हुई है.

दरअसल शुक्रवार को सीएम सुरक्षा में तैनात चालक सिपाही एकराम खान गाड़ी लेकर पुलिस लाइन जा रहा था. इसी दौरान एकराम के गाड़ी के आगे से बैलेनो कार तेजी से लहराते हुए गुजरा. एकराम खान ने बताया कि कई बार हॉर्न बजाने के बाद भी जब कार साइड नहीं किया गया तो उसके आगे जाकर गाड़ी को रोक दिया. इसके बाद उसके कार में देखा तो वह शराब की नशे में पूरा धुत था और सीट पर एक शराब की बोतल भी रखी थी.

इसकी सूचना तुरंत कोतवाली थाने की पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच नशे में धुत शख्स को गिरफ्तार कर लिया और कार को भी जब्त कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित अमित राज खाजपुरा बेली रोड राजाबाजार स्थित आकाशवानी रोड मकान नंबर 67-1 में रहते हैं और कोतवाली के सामने इंडियन बैंक के मेन ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर पद पर कार्यरत है.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार के यहां रेड, 73 लाख कैश बरामद, करोड़ों की अवैध संपत्ति का मिला साक्ष्य

शराब के आरोपित के जेल से छूटने पर बजा ढोल-नगाड़ा

शराब बिक्री करने के मामले में गिरफ्तार अजय कुमार के जेल से छूटने पर स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़े से स्वागत किया. अजय कुमार की जेनरल स्टोर दुकान है और उसे कदमकुआं थाने की पुलिस ने 27 नवंबर को जगत नारायण रोड स्थित घर से गिरफ्तार किया था.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version