17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP विधायक की मांग- पुलिस को मिले एनकाउंटर की खुली छूट, यूपी की तरह अब बिहार में भी अपराधियों की पलटनी चाहिए गाड़ी

सत्ताधारी दल के विधायक अब चाहते हैं कि अपराधियों की अब गाड़ी पलटनी चाहिए. भाजपा और जदयू के विधायकों ने पुलिस को एनकाउंटर की खुली छूट देने की वकालत की है.

पटना . सत्ताधारी दल के विधायक अब चाहते हैं कि अपराधियों की अब गाड़ी पलटनी चाहिए. भाजपा और जदयू के विधायकों ने पुलिस को एनकाउंटर की खुली छूट देने की वकालत की है. हालांकि, भाजपाई योगी मॉडल, तो जदयू के विधायक नीतीश मॉडल से ही कानून व्यवस्था को कंट्रोल करने के पक्षधर हैं. वहीं, विपक्ष ने सरकार पर अपराध को नजरंदाज कर पुलिस को कमजोर बनाने का आरोप लगाया है.

विधानसभा की कार्यवाही के बाद कानून- व्यवस्था को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे आरोप लगाये. बेनीपट्टी से भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बाचौल ने कहा है कि राज्य में छिटपुट घटनाएं बढ़ी हैं. बिहार बड़ा राज्य है, इसलिए ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. यूपी मॉडल के तर्ज पर बिहार में भी अपराधियों की गाड़ी पलटनी चाहिए.

जदयू विधायक गोपाल मंडल का कहना है कि योगी मॉडल नहीं, नीतीश मॉडल ही बेहतर है. अपराध नियंत्रण के लिए अपराधियों की गाड़ी पलटनी ही नहीं, जरूरत पर उनको ब्लास्ट भी करना चाहिए.

क्रिमिनल्स को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराये. दोनों विधायकों ने पुलिस को कड़े एक्शन लेने की छूट देने की वकालत की. सीपीआइएमएल के सदन में नेता महबूब आलम का कहना था कि अपराधी दारोगा को मार रहे हैं, सरकार के लोग कह रहे हैं कि दारोगा को पुलिस के झुंड में जाना चाहिए.

सरकार पुलिस को शेर बनाने की जगह लोमड़ी बनाने पर आमादा है. सीएम अपराध नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं. राजद के भाई वीरेंद्र का कहना है कि सरकार अपराधियों को टुकुर- टुकुर देख रही है. पैसे लेकर अफसरों की पोस्टिंग हो रही है. सत्ता के इशारे पर अपराध हो रहा है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें