21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: घर पहुंचा शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि का पार्थिव शरीर, पुलिस सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार

Bihar News: लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के शहीद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा.

Bihar News: बेगूसराय के शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार को रविवार को पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी गयी. शहीद का पार्थिव शरीर रात साढ़े आठ बजे एयरपोर्ट पहुंचा. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, सुशील मोदी सहित अन्य ने श्रद्धांजलि दी. आज शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार का पार्थिव शरीर घर पहुंच गया है. पुलिस सम्मान के साथ आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. बतादें कि लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के शहीद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. शहीद लेफ्टिनेंट का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा.

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटी अग्रिम चौकी के पास गश्त के दौरान बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट की चपेट में आने से बेगूसराय के ऋषि कुमार समेत दो शहीद हो गये, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में धमाका उस समय हुआ, जब सेना की एक टुकड़ी सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की रोकथाम संबंधी उपायों का जायजा लेने के लिए गश्त कर रही थी.

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि नौशेरा सेक्टर में शनिवार को बारूदी सुरंग में विस्फोट की चपेट में आने से लेफ्टिनेंट ऋषि और जवान मनजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिन्हें तत्काल पास के सैन्य अस्पताल ले जाया गया. वहां बाद में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि इस घटना में एक अन्य जवान भी घायल हुआ है, जिसका उपचार जारी है.

बेगूसराय के पिपरा रोड में रहता है ऋषि का परिवार

शहीद होने वाले जवानों की पहचान लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और सिपाही मनजीत सिंह के रूप में की गयी है. लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार बेगूसराय के रहने वाले थे, जबकि सिपाही सिंह बठिंडा के निवासी थे. ऋषि का परिवार बेगूसराय के पिपरा रोड में रहता है. हालांकि, मूल रूप से ऋषि का परिवार लखीसराय का रहने वाला है. ऋषि के दादा बरौनी रिफाइनरी में काम करते थे. उन्होंने बेगूसराय में घर बना लिया और तब से वहीं परिवार के साथ रहने लगे. ऋषि के पिता का नाम राजीव रंजन है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें