10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सात एनएच की देखरेख अब निजी एजेंसियों के जिम्मे, लोगों से वसूला जायेगा टोल टैक्स

राज्य के सात नेशनल हाइवे की देखरेख निजी एजेंसियां करेंगी. इसके तहत करीब 516 किमी की लंबाई में नेशनल हाइवे को पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर 2023 तक निजी एजेंसियों को सौंपा जायेगा.

पटना. राज्य के सात नेशनल हाइवे की देखरेख निजी एजेंसियां करेंगी. इसके तहत करीब 516 किमी की लंबाई में नेशनल हाइवे को पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर 2023 तक निजी एजेंसियों को सौंपा जायेगा. इन सातों सड़कों का निजी एजेंसियां अगले 30 साल तक देखरेख करेंगी.

सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ने और जरूरत होने पर सड़कों का चौड़ीकरण किया जायेगा. उसमें जो भी खर्च होगी उसकी वसूली वे एजेंसियां सड़कों पर टोल टैक्स लगाकर करेंगी. हालांकि टोल की दर तय करने के लिए केंद्र सरकार नयी टोल नीति लाने की तैयारी कर रही है.

सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीपीपी मॉडल पर नेशनल हाइवे को निजी हाथों में सौंपने की घोषणा की थी, इसमें बिहार के सात नेशनल हाइवे भी शामिल हैं. इसमें खगड़िया-पूर्णिया 70 किमी, मोकामा-मुंगेर 69 किमी, मुजफ्फरपुर-सोनवर्षा 142 किमी, पूर्णिया-दालकोला 36 किमी, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर 39 किमी, कोटवा-मेहसी-मुजफ्फरपुर 80 किमी, बाराचट्टी-गाेरहर 80 किमी नेशनल हाइवे शामिल हैं.

इन सड़कों का निर्माण नहीं होना है. सड़क तीस साल के लिए दी जायेगी. इसमें ट्रैफिक के अनुसार सड़कों का समय-समय पर चौड़ीकरण सहित मेंटेनेंस किया जायेगा.

सड़कों की देखरेख के लिए पीपीपी मॉडल को चुना गया

राज्य सरकार के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि सभी सात नेशनल हाइवे को निजी हाथों में सौंपने के लिए राज्य सरकार की तरफ से न कोई प्रस्ताव भेजा गया था और न ही कोई पहल की गयी थी.

नेशनल हाइवे को निजी हाथों में सौंपने की योजना की पहल केंद्र सरकार के स्तर पर की गयी है. हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सड़कों को पीपीपी मॉडल पर निजी एजेंसियों को देने का मतलब सड़कों का निजीकरण करना नहीं होता है. सड़कों की बेहतर देखरेख के लिए पीपीपी मॉडल को चुना गया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें