बिहार में सामने आया मॉब लिंचिंग का मामला, मवेशी चोर बता युवक की पीट-पीट कर हत्या, एक ही परिवार के सात गिरफ्तार

पुलिस आनन-फानन में युवक को पीएमसीएच ले गयी जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त वैशाली के देसरी थाना के सारा गणेश गांव निवासी नूर जहां खातून के बेटे आलमगीर के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2020 7:49 AM

फुलवारीशरीफ. एफसीआइ के पास के खटालों से लगातार मवेशी चोरी की घटना से मवेशीपालक परेशान थे.

बीती देर रात में दो युवक मवेशी चोरी करने पहुंचे थे की मवेशी पालकों की नींद खुल गयी, जिसे लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और पिटाई करने लगे जबकि एक चोर भागने में कामयाब हो गया.

इधर पकड़े गये मवेशी चोर को लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई कर अधमरा कर दिया. मवेशी चोरी से परेशान लोग इतने गुस्से में उसकी पिटाई करने लगे जिससे उसकी हालत खराब हो गयी.

पुलिस आनन-फानन में युवक को पीएमसीएच ले गयी जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त वैशाली के देसरी थाना के सारा गणेश गांव निवासी नूर जहां खातून के बेटे आलमगीर के रूप में हुई है.

पुलिस ने मृतक के परिजनों को खबर देकर बुलाया. मृतक के परिजन आलमगीर की लाश देख विलाप करने लगे. मृतक का परिवार पटना में पाटलिपुत्र इलाके में झोंपड़ी में रहता है और फुलवारी में मृतक की बहन का घर कर्बला मुहल्ले में है.

इस मामले में पुलिस ने एफसीआइ रोड में खटाल चलाने वाले श्रीकांत राय के परिवार के सात लोगों को गिरफ्तार लिया है. बताया जाता है कि श्रीकांत यादव के खटाल में भैंस चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गया था.

मृतक की मां नूरजहां खातून ने बताया कि रात एक बजे आलमगीर अपनी बहन के घर से निकला था. वहीं मृतक के परिजनों ने खटाल वाले के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

फुलवारी थानेदार रहमान ने बताया कि मृतक आलमगीर की मां नूरजहां ने श्रीकांत राय रोशन अशरफी संचित राय साधु राय कन्हाई और बादल के खिलाफ हत्या का नामजद व कई अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पुलिस ने सभी सातों नामजदों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करने में जुटी है. सभी गिरफ्तार एक ही परिवार के सदस्य बताये जाते हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version