पटना. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत फरवरी 2021 से अगले आदेश तक के लिए केंद्र ने संशोधित मासिक उप आवंटन किया है. यह उप आवंटन 460566 टन का है.
इसमें गेहूं की मात्रा 184226 टन और 216340 टन है. यह समूचा उप आवंटन जिलावार प्राप्त हुआ है. इस संदर्भ में जरूरी सूचना सभी प्रमंडलीय आयुक्तों एवं जिला पदाधिकारियों को दे दी गयी है.
खाद्य विभाग के सचिव विनय कुमार की तरफ से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक यह आवंटन में गेहूं की दर दो रुपये प्रति किलो और चावल की कीमत तीन रुपये प्रति किलोग्राम ही रहेगी.
संशोधित मासिक आवंटन में अंत्योदय श्रेणी के तहत 35 हजार टन गेहूं और 52 हजार टन चावल शामिल है.
इस बीच, जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मंगलवार को कहा है कि बिहार का कृषि विकास मॉडल देश के लिए नजीर है.
2005 से सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में कृषि के विकास को गति देने के लिए कई नीतिगत और आर्थिक बदलाव किये. उनके नेतृत्व में किसानों की उन्नति एवं उनकी समृद्धि के लिए अनेक योजनाएं चलायी जा रही हैं.
यहां कहीं कोई किसान आंदोलन नहीं है. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए 2006 में एपीएमसी को समाप्त कर दिया ताकि किसान अपना उत्पाद कहीं भी बेचने के लिए स्वतंत्र हों. इसका नतीजा यह हुआ कि कृषि के क्षेत्र में बिहार का विकास दर तेजी से बढ़ा.
Posted by Ashish Jha