बिहार के छह जिलों में पेट्रोल का शतक, भागलपुर में कीमत सबसे अधिक 100.54 रुपये
राज्य के छह जिलों में सोमवार को पेट्रोल के दाम 100 रुपये को पार कर गयी, जबकि डीजल की कीमत शतक की तरफ बढ़ रही है. मिली जानकारी के अनुसार छह जिलों -भागलपुर, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, अररिया, जमुई व मुंगेर में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये से अधिक रही.
सुबोध कुमार नंदन, पटना. राज्य के छह जिलों में सोमवार को पेट्रोल के दाम 100 रुपये को पार कर गयी, जबकि डीजल की कीमत शतक की तरफ बढ़ रही है. मिली जानकारी के अनुसार छह जिलों -भागलपुर, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, अररिया, जमुई व मुंगेर में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये से अधिक रही.
इसके अलावा गया समेत 25 जिलों में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 99 रुपये से अधिक और पटना समेत अन्य सात जिलों में इसकी कीमत 98.49 रुपये प्रति लीटर रही. राज्य में सोमवार को भागलपुर में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक 100.54 रुपये प्रति लीटर रही.
वहीं पटना में इसकी कीमत 98.49 रुपये प्रति लीटर रहा, जबकि डीजल की कीमत 92.66 रुपये प्रति लीटर रही. कैमूर में पेट्रोल की कीमत शतक लगाने से महज तीन पैसे दूर रह गयी. कैमर में पेट्रोल की कीमत 99.97 रुपये प्रति लीटर रही.
इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन की मुख्य प्रबंधक (बिहार-झारखंड) वीणा कुमारी ने बताया कि ईंधन की कीमत लैंडिग काॅस्ट पर निर्धारित होती है. अगर पेट्रोल पंप कंपनी के डिपो के पास है तो पेट्रोल की कीमत कम होगी और दूर है, तो उसकी कीमत अधिक होगी. राज्य में पटना, बरौनी और मुजफ्फरपुर में ईंधन का डिपो है, जहां से पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति होती है.
बिहार से पहले छह राज्यों में लग चुकी है शतक : बिहार से पहले मध्यप्रदेश के भोपाल, लद्दाख, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत शतक लगा चुकी है.
राज्य में पेट्रोल की कीमत
-
भागलपुर 100.54
-
पश्चिम चंपारण 100.51
-
किशनगंज 100.36
-
अररिया 100.28
-
जमुई 100.27
-
मुंगेर 100.05
-
कैमूर 99.97
-
गया 99.55
-
मुजफ्फरपुर 99.12
-
पटना 98.49
चार मई से अब तक 24 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
चार मई के बाद से 14 जून तक 24 बार ईंधन के दाम बढ़े हैं. सिर्फ जून के महीने में अब तक आठ बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो चुकी है. इस बढ़ोतरी से देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये हैं.
Posted by Ashish Jha