बिहार में एक जून से प्रभावी होगी मुख्यमंत्री महिला और युवा उद्यमी योजना, शाहनवाज बोले- हर जिले में युवा उद्यमियों को मिलेगा बढ़ावा

बिहार के हर जिले में युवा उद्यमियों और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए सरकार दो नयी योजनाओं को धरातल पर उतारने जा रही है़ हाल ही में कैबिनेट में मंजूर की गयी मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एक जून से प्रभावी की जायेगी़

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2021 11:44 AM

पटना. बिहार के हर जिले में युवा उद्यमियों और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए सरकार दो नयी योजनाओं को धरातल पर उतारने जा रही है़ हाल ही में कैबिनेट में मंजूर की गयी मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एक जून से प्रभावी की जायेगी़ उद्योग विभाग ने इसकी मुकम्मल तैयारी कर ली गयी है़ यह जानकारी प्रदेश के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने दी है़

उन्होंने बताया कि इन दोनों योजनाओं के अलावा पहले से चल रही योजनाएं मसलन मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अतिपिछड़ा वर्ग उद्यमी योजनाओं के तहत भी नये सिरे से आवेदन मंगाये जायेंगे़

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय संकल्प के तहत बिहार में रोजगार सृजन और आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण के लिए पहले से से चल रही योजनाओं के अलावा मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना को एक जून से लागू करने की तैयारी की गयी है़

लाभुकों के चयन की प्रक्रिया पारदर्शी होगी

उन्होंने कहा कि लाभुकों के चयन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और ये सुनिश्चित किया जायेगा कि चयन प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरा करने के साथ लाभुकों को सहायता राशि की उपलब्धता अविलंब हो़

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय-2 (2020-25) के संकल्पों के तहत राज्य में प्रत्याशित रोजगार सृजन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी़

उन्होंने अपील की कि आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही पात्रता के हिसाब से बिहार के युवा – युवती उद्यमी योजनाओं के लिए आवेदन करें. इसका लाभ उठाने के साथ आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण में भागीदार बनें. इसके आवेदक बिहार के मूल निवासी होने चाहिए़.

योजना की खास बातें

मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत लाभुकों को उद्योग लगाने के लिए परियोजना लागत का 50 फीसदी या अधिकतम रुपये 5 लाख तक का अनुदान और 50फीसदी अधिकतम रुपये 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जायेगा़

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत परियोजना लागत का 50 फीसदी या अधिकतम रुपये 5 लाख तक का अनुदान और 50 फीसदी अधिकतम रुपये 5 लाख तक का कर्ज सिर्फ 1 प्रतिशत ब्याज पर दिया जायेगा़

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version