बिहार में बालू माफिया के हौसले बुलंद, नवादा में छापेमारी करने गये दारोगा को ट्रैक्टर से रौंदा

ट्रैक्टर चालक ने पुलिस को देखने के बाद भी ट्रैक्टर को नहीं रोका. इतना ही नहीं बालू तस्करों ने सामने खड़े दारोगा ललन कुमार को ट्रैक्टर से रौंद डाला. इसके बाद एसआई ललन कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गये और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2023 3:14 PM

नवादा. बिहार में शराब के साथ-साथ बालू माफिया के हौलसे भी सातवें आसमान पर हैं. शराब माफिया को लोगों को अपना निशाना बना ही रहे हैं, अब बालू माफिया भी लोगों की जान लेने की कोशिश में लगे है. ताजा मामला नवादा से सामने आया है. नवादा में अवैध बालू की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर बालू माफिया के लोगों ने हमला बोल दिया. नक्सल थाली थाने के एसआई ललन प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी कि बालू माफिया अवैध बालू लेकर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले हैं. इलाके से अवैध रूप से बालू उठाव करके 15-20 ट्रैक्टर जा रहे हैं. इसके बाद लल्लन प्रसाद कार्रवाई शुरू कर दी. इस सूचना के बाद पुलिस की टीम छापेमारी करने के लिए कोरीओना गांव पहुंची थी. मौके पर ट्रैक्टरों को देखा. एसआई ने उन ट्रैक्टरों को रोकने की भी कोशिश की. ट्रैक्टर चालक ने पुलिस को देखने के बाद भी ट्रैक्टर को नहीं रोका. इतना ही नहीं बालू तस्करों ने सामने खड़े दारोगा ललन कुमार को ट्रैक्टर से रौंद डाला. इसके बाद एसआई ललन कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गये और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गये.

सदर अस्पताल नवादा में चल रहा इलाज

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में घायल दारोगा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें गया रेफर कर दिया गया है. उनका इलाज सदर अस्पताल नवादा में चल रहा है. डॉक्टर ने बताया कि पैर जख्मी हुआ है. मामले की जानकारी थाने में भी दी गई. जिसके बाद प्रभारी संतोष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टरों का पीछा किया. कुछ दूरी पर ही पुलिस ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाने ले गई. इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बालू माफियाओं को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों से पुछताछ कर रही है.

Also Read: रक्सौल – काठमांडू रेलखंड पर खर्च होगी 25 हजार करोड़ की राशि, 141 किमी के बीच बनेंगे 32 सुरंग

कई और लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी

यह भी जानकारी मिली है कि भागने के दौरान एक ट्रैक्टर सड़क किनारे बनी दुकान को भी क्षतिगस्त किया है. पुलिस ने जिन दो लोगों को पकड़ा है वो लाइनर का काम करते हैं. जिनकी पहचान विपिन कुमार और राहुल कुमार के रूप में की गई है. माना जा रहा है कि इस मामले में फिलहाल और कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं. नवादा केएसआई ललन प्रसाद ने कहा कि गुप्त सूचना मिली की अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर आ रहा है, रेड करने पहुंचे और उसे रोकने की कोशिश की इतने में वाहन मेरे ऊपर चढ़ा दिया. अज्ञात लोग थे, पहचान नहीं सके.

Also Read: नीतीश कुमार के विरोध में अंधे हो चुके भाजपा नेता, बोले विजय चौधरी- बिहार की घटना मणिपुर जैसी नहीं

एक माह पहले भी हो चुका है हमला

नवादा में अवैध बालू खनन और उसका कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद माफिया के हौसले बुलंद है. एक माह पहले भी यहां पुलिस पर हमले हुए थे. उस समय बालू के अवैध खनन रोकने के लिए छापेमारी में गयी खनन विभाग की टीम पर बालू माफियाओं ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया था. इससे खनन निरीक्षक सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. वहीं, खनन विभाग के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. नारदीगंज थाना क्षेत्र के मधुबन गांव के पास की यह घटना है. वहां करीब दर्जनों ट्रैक्टरों से अवैध रूप से बालू की उठाव किया जा रहा था. इसकी सूचना पर खनन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाना चाह रही थी.

अपूर्वा सिंह के आवेदन पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी

बालू माफिया ने दर्जनों असामाजिक तत्वों के साथ खनन टीम पर लाठी-डंडे ईंट-पत्थर से हमला कर कई ट्रैक्टर को छुड़ा कर ले भागे. हमला इस कदर किया कि खनन निरीक्षक अपूर्वा सिंह तथा रुकैया खातून सहित पांच शस्त्र पुलिस बल बुरी तरह चोटिल हो गये. इसमें सैप जवान राजीव कुमार जख्मी हो गये थे.गिरफ्तार आरोपितों में नारदीगंज थाना क्षेत्र के मधुबन गांव निवासी मिथिलेश यादव के बेटे चंदन कुमार, कूंझा गांव के अवधेश चौधरी के बेटे रंजीत कुमार और कुंझा गांव के रामप्रवेश चौहान के बेटे नीतीश कुमार शामिल है. गिरफ्तार आरोपित हमले में शामिल था. खनन निरीक्षक अपूर्वा सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर्रवाई में जुट गयी है. छह अवैध बालू लदे ट्रैक्टर तथा मालिक पर अवैध खनन अधिनियम के तहत खनन परिवहन के आरोप में अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version