विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति की नयी कमेटी पर कोर्ट का स्टे ऑर्डर, पंडा समाज ने की मंदिर में महापूजा

श्री विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति की नयी कमेटी पर बीते दिन सुप्रीम कोर्ट का स्टे ऑर्डर आने के बाद पंडा समाज में खुशी व्याप्त है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 12, 2021 9:22 AM

गया. श्री विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति की नयी कमेटी पर बीते दिन सुप्रीम कोर्ट का स्टे ऑर्डर आने के बाद पंडा समाज में खुशी व्याप्त है. गुरुवार को गया वाल पंडा समाज ने इस जीत की खुशी में भगवान विष्णुचरण की महापूजा का आयोजन किया.

शंभुलाल बिट्ठल ने बताया कि उक्त महापूजा में पंडा समाज के लोगों के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह जीत न्याय व धर्म की जीत है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे पंडा समाज को इसी तरह के फैसला आने की उम्मीद थी.

इधर, पटना हाईकोर्ट के फैसले पर उच्चतम न्यायालय द्वारा लगायी गयी रोक को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के नेताओं ने उचित कहा है.

महासभा के डॉक्टर विवेकानंद मिश्रा, पंडित श्रीकांत मिश्रा, मृदुला मिश्रा, गजेंद्र लाल अधीर, आशुतोष कुमार पाठक, प्रोफेसर रीना सिंह, मंटू मिश्रा सहित महासभा से जुड़े अन्य नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है.

इन नेताओं ने कहा कि विष्णुपद बेदी है, जो अनादि काल से पंडा समाज का अधिकार है. पंडा समाज को बेदखल करने का जो प्रयास किया जा रहा है, सुप्रीम कोर्ट ने उस पर रोक लगाकर धर्म व न्याय की रक्षा की है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version