दनियावां. महात्माइन नदी के पानी के दबाव से कई जमींदारी बांधों पर दबाव बढ़ने लगा है. इस इलाके की बरसाती नदियों में फल्गु नदी का पानी एका एक आ जाने से दनियावां-दनाडा और सलारपुर जमींदारी बांध में दरार उत्पन्न हो गयी है.
बुधवार को सलारपुर जमींदारी बांध में दरार और मिट्टी धंसने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. जनप्रतिनिधि व ग्रामीण बांध की ओर दौड़े और सिंचाई व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी.
दनियावां-दनाडा जमींदारी बांध की मरम्मत करा रहे जेइ ने सलारपुर बांध का भी दौरा किया और अफसरों को सूचना दी. बांध में सिर्फ मिट्टी धंसी है, जिसे भरने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
मसौढ़ी . पुनपुन नदी का जलस्तर फिलहाल स्थिर है. बुधवार को नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 2.28 मीटर नीचे दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह हुई जोरदार बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया था. हालांकि उस वक्त भी नदी खतरे के निशान से नीचे था.
पुनपुन बाढ़ नियंत्रण, सिटी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुनपुन घाट पर पुनपुन नदी के खतरा का निशान 51.28 मीटर है. जबकि नदी का जलस्तर 49.0 मीटर दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुनपुन नदी अभी खतरे के निशान से 2.28 मीटर नीचे है.
Posted by Ashish Jha