झंडू बाम लगाकर पुलिस को चकमा देकर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार, बहन से राखी बंधवाने आया था घर, एक लाख रूपये का था इनाम

Bihar News: एक लाख के इनामी बदमाश नीरज चौधरी को पटना पुलिस ने हाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी बीते एक साल से फरार चल रहा था. पिछले साल जून महीने में पुलिस वालों को झंडू बाम लगाकर फरार हो गया था

By Puspraj Singh | August 20, 2024 2:24 PM
an image

Bihar News: बिहार पुलिस ने एक लाख के इनाम वाले बदमाश नीरज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी पिछले साल कैदी वैन में पुलिस वालों को झंडू बाम लगाकर भागने में कामयाब हो गया था. जिसे पटना पुलिस ने दो और बदमाशों के साथ हाजीपुर में गिरफ्तार कर लिया है

बहन से राखी बंधवाने आया था घर

जानकारी के मुताबिक नीरज रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन से राखी बंधवाने आया था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा गया. गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, डकैती और लूट के कई मामले दर्ज हैं.पटना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को हाजीपुर से गिरफ्तार किया गया. नीरज के ऊपर 1 लाख का इनाम भी रखा गया था

यह भी पढ़ें : बिहार में बिजली के स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करना होगा आसान, घर बैठे मिलेगी समस्या का समाधान

पिछले साल झंडू बाम लगाकर, पुलिस को चकमा देकर होगया था फरार

इससे पहले पिछले साल जून 2023 में नीरज चौधरी समेत तीनों कैदियों ने कैदी वैन में पुलिस वालों की आंखों में झंडू बाम लगाकर अंधा कर दिया था, और उसके बाद भागने में कामयाब हो गए थे. तब यह मामला काफी चर्चा में रहा था. इससे पुलिस के काम करने के तरीके पर काफी सवाल खड़े किए गए थे. फिलहाल नीरज चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : 750 करोड़ के प्रोजेक्ट से चमकेगा राजगीर, बनेगा अंतरराष्ट्रीय खेल पुस्तकालय, नीतीश कुमार ने दी सौगात

Exit mobile version