16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई में हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया, परिजनों ने दर्ज करायी थी गुमशुदगी की शिकायत, जानें क्या है मामला

झारखंड- बिहार की सीमा पर अवस्थित चकाई थाना क्षेत्र के पोस्टमारा गांव के बड़की पहाड़ी में गुरुवार को नीम पेड़ की डाली से एक युवक का शव फंदे से झूलता मिला. मृतक की पहचान देवरी प्रखंड अंतर्गत हीरोडीह थाना क्षेत्र के लहेरिया गांव निवासी मजदूर शुक्कर बास्के (45) के रूप में हुई है.

झारखंड- बिहार की सीमा पर अवस्थित चकाई थाना क्षेत्र के पोस्टमारा गांव के बड़की पहाड़ी में गुरुवार को नीम पेड़ की डाली से एक युवक का शव फंदे से झूलता मिला. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान देवरी प्रखंड अंतर्गत हीरोडीह थाना क्षेत्र के लहेरिया गांव निवासी मजदूर शुक्कर बास्के (45) के रूप में हुई है. शुक्कर बास्के रविवार 23 अप्रैल से लापता था. खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला तो परिजनों ने हीरोडीह थाना में गुमशुदगी की शिकायत की थी. मृतक के पुत्र सुरेश बास्के के मुताबिक उसके पिता रविवार को घर से निकले थे.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मृतक के परिजनों ने पहले चकाई थाना में मृतक के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी. इसी क्रम में गुरुवार को सूचना मिली कि पोस्टमारा पहाड़ी में पेड़ पर शव लटका हुआ है. सूचना पर वहीं पहुंचा तो देखा कि पिता लटके हुए हैं. मृतक के पुत्र सुरेश के अलावा अनिल बास्के व पत्नी शांति टुडू ने हत्या की आशंका जतायी है.

विवाद में कि गयी हत्या 

मृतक के पुत्र सुरेश का कहना है कि एक गांव के कुछ लोगों ने उसके भाई से छेड़खानी को लेकर विवाद किया था. इसी विवाद में उसके पिता की हत्या कर शव को पेड़ में लटकाया दिया गया. सूचना पर चकाई व चंद्रमंडी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार व ध्रुव कुमार, भेलवाघाटी के थाना प्रभारी अवधेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली.

Also Read: जमुई का यह गिरोह बैंक लूट में माहिर है , वारदात के लिए चुनता है मंगलवार का दिन, जानें पूरा मामला
मृतक के परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है

इस मामले में चकाई पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. चकाई थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों से कोई आवेदन नहीं मिला है. पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मृतक के परिजनों ने बताया गया कि 23 अप्रैल को हीरोडीह थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था. इसके अलावा अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें