सीवान. जिले में छह नये नगर पंचायत के सृजन को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रेषित अनुशंसा और क्वेरी के जवाब देने के बाद अब अंतिम फैसला पटना में सचिव स्तर पर होगा. इसके दो दिनों में अंतिम रूप से रिपोर्ट आने की संभावना है.
ज्ञात हो कि जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जिले में जनसंख्या व क्षेत्रफल के आधार पर छह जगहों को नगर पंचायत बनाने की अनुशंसा बहुत पहले की गयी थी.
जिसके जवाब में नगर विकास और योजना मंत्रालय द्वारा कुछ प्रश्नावलियां जिला कार्यालय को भेजी गयी थी.
इन प्रश्नाविलयों का जवाब तैयार कराकर जिलाधिकारी द्वारा अनुशंसित करने के बाद भेजा जा चुका है. सचिव स्तर पर आने वाली संस्तुति के बाद जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा.
उल्लेखनीय है कि जिले में पहले से दो नगर पंचायत कार्यरत हैं. महाराजगंज और मैरवा. इसके अतिरिक्त बसंतपुर, बड़हरिया, आंदर, गोपालपुर आदि के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनुशंसा भेजी गई थी.
इन छह जगहों की भौतिक स्थिति की रिपोर्ट दोबारा जिला प्रशासन द्वारा मंत्रालय को भेजी गई है. उम्मीद है कि दो-तीन दिनों में रिपोर्ट आ जाएगी और जिला प्रशासन आगे के निर्णय के लिए स्वतंत्र होगा.
वरीय उपसमाहर्ता रमण कुमार सिन्हा ने कहा कि क्या कहते हैं जिम्मेदार जिला प्रशासन द्वारा प्रश्नावली का जवाब संबंधित सचिव कार्यालय को भेजी जा चुकी है वहां से जवाब आने के बाद हम आगे कुछ भी बताने की स्थिति में होंगे. भेजी गयी जगहों में से कितने पास होंगे यह भी सचिव स्तर पर ही निर्णय लिए जायेंगे.
Posted by Ashish Jha