13 दिसंबर के बाद थम जायेगी शहनाई की गूंज, चार महीने तक मुहूर्त नहीं, 2021 में पड़नेवाले ये हैं विवाह मुहूर्त

15 दिसंबर 2020 को सूर्य के धनु राशि में आ जाने से खरमास शुरू हो जायेगा, अगले साल 14 जनवरी 2021 तक रहेगा. खरमास में विवाह के लिए मुहूर्त नहीं होते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2020 11:23 AM

औरंगाबाद नगर . 2020 में विवाह के लिए 13 दिसंबर को साल का आखिरी शुभ मुहूर्त है. इसके बाद अब अगले साल अप्रैल 2021 में ही विवाह के मुहूर्त रहेंगे.

मतलब, दिसंबर के बाद अब अप्रैल में शहनाई बजेगी. 15 दिसंबर 2020 को सूर्य के धनु राशि में आ जाने से खरमास शुरू हो जायेगा, अगले साल 14 जनवरी 2021 तक रहेगा. खरमास में विवाह के लिए मुहूर्त नहीं होते हैं.

इसके बाद 19 जनवरी को गुरु तारा अस्त हो जायेगा, जो 16 फरवरी तक अस्त ही रहेगा. इस दौरान भी विवाह के लिए मुहूर्त नहीं रहेंगे.

फिर 16 फरवरी से 17 अप्रैल तक शुक्र तारा अस्त रहेगा. ऐसे में 11 दिसंबर के बाद अगले चार महीने तक विवाह के लिए शुभ मुहूर्त नहीं रहेंगे. इस तरह अगले साल 22 अप्रैल को पहला विवाह मुहूर्त रहेगा.

2020 में कोरोना ने शादी बरातों की छीनी चमक : साल 2020 में लगभग पूरे साल कोरोना ने शादी बरातों पर पाबंदी लगाये रखी. कहें तो कोरोना ने शादी-बरातों की चमक ही छीन ली.

साल के अंत में नवंबर व दिसंबर में कुछ विवाह धार्मिक अनुष्ठानों व रस्मों रिवाज से हुए तो उन पर भी कोरोना प्रोटोकॉल हावी रहा.

अब ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 2021 में शुरुआती चार महीनों में विवाह नहीं हो पायेंगे. दरअसल, मकर संक्रांति के बाद 19 जनवरी से 17 अप्रैल तक गुरु और शुक्र तारा अस्त है.

इसलिए इस अवधि में विवाह की शहनाई नहीं बज पायेगी. वर्ष 2021 में विवाह मुहूर्त 22 अप्रैल से शुरू होंगे.

ज्योतिषाचार्य सतीश पाठक ने बताया कि 2021 में खरमास, गुरु और सूर्य ग्रह के अस्त होने आदि कारणों से जनवरी से मार्च और अगस्त से अक्टूबर तक विवाह मुहूर्त नहीं रहेंगे.

साल 2021 में पड़नेवाले विवाह मुहूर्त

  • अप्रैल – 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30

  • मई – 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30

  • जून – 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23 और 24

  • जुलाई – 1, 2, 7, 13 और 15

  • नवंबर – 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30

  • दिसंबर – 1, 2, 6, 7, 11 और 13

Next Article

Exit mobile version