रंग लाया स्वास्थ विभाग का प्रयास, टीकारण के मामले में देश के टॉप-8 जिलों में पटना भी

कोरोना टीकाकरण में देश के टॉप-8 जिलों में पटना शामिल हो गया है. पटना जिले में अब तक 16 लाख 24 हजार 394 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. इस मामले में पटना जिला देश में आठवें नंबर पर पहुंच गया है, जबकि मुंबई पहले और पुणे दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर कोलकाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2021 6:39 AM

पटना . कोरोना टीकाकरण में देश के टॉप-8 जिलों में पटना शामिल हो गया है. पटना जिले में अब तक 16 लाख 24 हजार 394 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. इस मामले में पटना जिला देश में आठवें नंबर पर पहुंच गया है, जबकि मुंबई पहले और पुणे दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर कोलकाता है.

पटना ने जयपुर व नागपुर को पछाड़ दिया है. जयपुर व नागपुर क्रमश: नौवें और 10वें नंबर चला गया है. इसके साथ ही देश भर में एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण में पटना जिला तीसरे नंबर पर है.

पहले नंबर पर पुणे और दूसरे नंबर पर मुंबई है. शुक्रवार को पटना में 80 हजार 508 लोगों काे टीका दिया गया. हालांकि, लक्ष्य 87 हजार लोगों को टीका देने का था. लेकिन, मौसम खराब रहने के कारण करीब साढ़े छह हजार लोग टीकाकरण केंद्रों पर नहीं पहुंच पाये.

डीएम डॉ चंंद्रशेखर सिंह ने कहा कि देश में आठवां स्थान पर आने से हम सबों को दोगुने उत्साह, उमंग, जुनून व जज्बे से काम करने और सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है.

टॉप-10 जिलाें में

अब तक टीकाकरण

1. मुंबई 51.27 लाख

2. पुणे 41.99 लाख

3. कोलकाता 30.26 लाख

4. चेन्नई 28.63 लाख

5. थाणे 23.79 लाख

6. इंदौर 22.02 लाख

7. नॉर्थ 24 परगना 20.04 लाख

8. पटना 16.24 लाख

9. जयपुर 16.16 लाख

10. नागपुर 15.79 लाख

शुक्रवार को टीकाकारण में तीसरे नंबर पर रहा पटना

िजला वैक्सीनेशन

1. पुणे 1,39,086

2. मुंबई 86,520

3. पटना 80,508

4. कोलकाता 67,891

5. जयपुर 56,299

6. चेन्नई 48,525

7. थाने 39,333

8. नॉर्थ 24 परगना 38,421

9. नागपुर 24,043

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version