Bihar News: बड़े ने संझले भाई की पीट कर की हत्या, पत्नी और बेटे के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
Bihar News मृतक श्यामदेव सिंह का 40 वर्षीय पुत्र कौशल सिंह है. घटना को बड़े भाई प्रमोद सिंह ने अपनी पत्नी व पुत्र के साथ मिलकर अंजाम दिया है. आरोपित बिहार पुलिस में कार्यरत है.
Bihar News: नवादा के नारदीगंज थाना क्षेत्र के रामे गांव में संपत्ति विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने संझले भाई की मारपीट कर हत्या कर दी है. मृतक श्यामदेव सिंह का 40 वर्षीय पुत्र कौशल सिंह है. घटना को बड़े भाई प्रमोद सिंह ने अपनी पत्नी व पुत्र के साथ मिलकर अंजाम दिया है. आरोपित बिहार पुलिस में कार्यरत है. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मोहन कुमार पुलिस बल के साथ मृतक के घर पहुंचे. उन्होंने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने आरोपित प्रमोद सिंह की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद आरोपित प्रमोद सिंह व उसका पुत्र फरार बताये जा रहे हैं.
मृतक की पत्नी अर्चना कुमारी ने बताया कि चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा था. इसी क्रम में मेरे भैंसुर प्रमोद सिंह व उनकी पत्नी और बेटों ने विवाद कर दिया. भैंसुर व अन्य परिजन मेरे पति को घर से खींच कर अपने घर ले गये. इसका विरोध करने पर मेरे साथ भी मारपीट की गयी. मेरे पति को अपने घर ले जाकर सभी परिजनों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर कोहराम मच गया. पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. पुलिस घटना का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है.
अविवाहित चाचा की जमीन के लिए भाई की ले ली जान
नारदीगंज. हत्या के मामले में संपत्ति विवाद सामने आ रहा है. बताया गया कि मृतक के अविवाहित चाचा नागो सिंह ने अपने हिस्से की भूमि 18 कट्ठा प्रमोद सिंह की पत्नी के नाम से रजिस्ट्री कर दी थी. वे सिपाही प्रमोद सिंह के साथ रहते थे. प्रमोद सिंह चार भाई हैं. चाचा की भूमि पर सभी भाई हक चाहते थे. उस भूमि के कारण आये दिन विवाद होते रहता था. इससे संबंधित कई मामले थाने में भी दर्ज हैं. थोड़ी सी भूमि की वजह से हत्या की बात सामने आ रही है. कहा गया कि नागो सिंह भी तीन भाई हैं. बड़े भाई बालेश्वर सिंह, मंझले श्यामदेव सिंह, छोटे नागो सिंह हैं.
नागो सिंह अविवाहित है. तीनों भाइयों के बीच कई वर्षों पूर्व आपसी भूमि का बंटवारा हो चुका है. बालेश्वर सिंह सपरिवार अलग मकान में रहते हैं. बंटबारे के बाद दो भाई नागो सिंह व श्यामदेव सिंह एक साथ रहना शुरू कर दिये. इधर, धीरे-धीरे श्यामदेव सिंह अपने हिस्से की भूमि को बिक्री करना शुरू कर दिये. उसके बाद नागो सिंह की भूमि को भी बिक्री करने लगे, तब नागो सिंह ने अपने हिस्से की भूमि को अपने बड़े भतीजे प्रमोद सिंह की पत्नी के नाम से केवाला कर दिया. प्रमोद सिंह के भाई में बंटवारा हो चुका है. अलग मकान बना कर रहता है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha