102 केंद्रों पर होगी प्रथम इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा, पटना के साथ इन चार जिलों में भी रहेगा का सेंटर

इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के बीच सोशल डिस्टैंसिंग बनाये रखना बेहद चुनौतीपूर्ण है. इसको लेकर आयोग ने परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2020 10:23 AM

पटना. 25 दिसंबर को होने वाली प्रथम इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा के लिए पटना के साथ भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में भी का सेंटर रहेगा.

आयोग के सचिव ओम प्रकाश पाल ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की संख्या 102 रहेगी. इसमें 58 केंद्र पटना में जबकि 44 केंद्र पटना के बाहर के चार शहरों में रहेंगे.

13200 पदों के लिए ली जानेवाली इस परीक्षा की पीटी में 63 हजार अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये थे. उनमें से 58 हजार अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किया है.

इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के बीच सोशल डिस्टैंसिंग बनाये रखना बेहद चुनौतीपूर्ण है. इसको लेकर आयोग ने परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

परीक्षार्थियों को बैठाने की इस प्रकार से व्यवस्था की जायेगी कि दो अभ्यर्थियों के बीच छह फुट की सुरक्षित दूरी बनी रहे.

परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जायेगी लेकिन इस दौरान जिन अभ्यर्थियों का शारीरिक तापमान बढ़ा हुआ पाया जायेगा, उनको रोकने की बजाय एक अलग कक्ष में बैठाने की व्यवस्था की जायेगी.

दो पालियों में होगी परीक्षा

परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रहेगी और बिना मास्क के अभ्यर्थियों का परीक्षा भवन परिसर में प्रवेश नहीं होगा. परीक्षा दो पालियों में होगी.

पहली पाली सुबह 10 बजे से 12.15 बजे तक और दूसरी दोपहर दो बजे से 4.15 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटा पहले ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने की सलाह दी गयी है.

परीक्षा शुरू हाेने के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं होगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version