राजगीर में मलमास मेले का पहला शाही स्नान आज, निकलेगी संतों की शाही पेशवाई

मलमास मेला के पहले शाही स्नान के मौके पर पंच पहाड़ियों से आच्छादित राजगीर में संतों की शाही पेशवाई हर्षोल्लास के साथ आज निकलेगी. रथों की सवारी पर निकली शाही पेशवाई में बैंडबाजों भी शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2023 6:00 AM

राजगीर (नालंदा). राजकीय मलमास मेला का आज पहला शाही स्नान है. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. शाही स्नान सात बजे से लेकर साढ़े दस बजे सुबह तक होगा. मौके पर अध्यात्मिक नगरी राजगीर के विभिन्न अखाड़ों के साधु संतों और महंतों द्वारा शाही शोभायात्रा निकाली जायेगी.

क्या है मान्यता

मान्यता अनुसार अध्यात्म की इस प्रागैतिहासिक धरती पर मलमास मेला के दौरान 33 कोटि देवी देवताओं का राजगीर में प्रवास हो रहा है. मलमास मेला के पहले शाही स्नान के मौके पर पंच पहाड़ियों से आच्छादित राजगीर में संतों की शाही पेशवाई हर्षोल्लास के साथ आज निकलेगी. रथों की सवारी पर निकली शाही पेशवाई में बैंडबाजों भी शामिल होंगे. नाचते गाते, भजन कीर्तन करते अलग- अलग साधु संतों का समुदाय कुंड की ओर जाएंगे. इस शाही पेशवाई और स्नान के लिए प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की गयी है.

सुरक्षा के खास इंतजाम

मलमास मेले के मद्देनजर राजगीर में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान संत समुदाय के लोग सबसे पहले नानक शीतल कुंड और सरस्वती नदी कुंड में डुबकी लगाने के बाद सप्तधारा और ब्रह्मकुंड में शाही स्नान करेंगे. मलमास मेला के इस पहले शाही स्नान में साधु-संतों के अलावा हजारों श्रद्धालु तीर्थयात्रियों की बड़ी संख्या में गर्म जल के कुंडों में स्नान करने की संभावना है. शुक्रवार को शाही सवारी से जुड़े मार्गों पर की साफ सफाई करायी गयी. यहां तक कि शहर से कुंड जाने वाले मार्गों, नदी और कुंडों में भी शाही स्नान पर विशेष व्यवस्थाएं की गयी है. शाही स्नान के दौरान अन्य के स्नान पर प्रशासन की ओर से रोक लगा दी गयी है.

घाटों और कुंडों की सफाई

सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोताही न हो, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए प्रत्येक अखाड़े में दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को बल के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है. शाही स्नान के पहले नदी के घाटों और कुंडों की सफाई की जायेगी. शाही स्नान के दौरान तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं के आगमन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. पहले शाही शोभायात्रा के मौके पर अनाधिकृत किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित होगा.

अग्निशमन दस्ता व एंबुलेंस अलर्ट मोड में

एसडीओ अनिता सिन्हा ने बताया कि मलमास मेला के पहले शाही स्नान के लिए नौ अखाड़ों से शोभायात्रा निकलेगी. सभी अखाड़ों के साथ सुरक्षा और विधि व्यवस्था के लिए बीडीओ, सीओ और एसएचओ को पुलिस बल के साथ तैनात किया गया है. विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन दस्ता व एंबुलेंस अलर्ट मोड में रखी गयी है.

Also Read: बिहार के दरभंगा में इंटरनेट बंद करने का आदेश, 3 दिनों तक नहीं चला पाएंगे फेसबुक, यूट्यूब व वाट्सएप

जर्मन हैंगर विधि से निर्मित टेंट सिटी में आवासन की व्यवस्था

स्टेट गेस्ट हाउस के पास 2000 बेडयुक्त टेंट सिटी बनी है. इसके साथ ही राजगीर रेलवे स्टेशन परिसर, राजगीर ब्रह्मकुंड व मेला थाना में प्रत्येक के पास 1000-1000 श्रद्धालुओं के लिए जर्मन हैंगर विधि से निर्मित टेंट सिटी में आवासन की व्यवस्था रहेगी. इन जगहों पर चेंजिंग रूम व बाथरूम के साथ पुरुष-महिला शौचालय व पेयजल की सुविधा भी दी जायेगी. उपरोक्त तीनों टेंट सिटी के पास कंट्रोल रूम, हेल्थ कैंप व सस्ती रोटी की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है.

हेल्थ कैंप व सस्ती रोटी की भी सुविधा

अभय कुमार सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन नालंदा के द्वारा झुनकिया बाबा, गढ़ महादेव, धुनिवर में प्रत्येक के पास 500 बेड की आवासन क्षमता का वाटरप्रूफ पंडाल व बस स्टैंड के पास 300 बेड तथा सैनिक स्कूल के पास 150 बेड की आवासन क्षमता का वाटरप्रूफ पंडाल भी बनाया गया है. इन सभी जगहों पर भी हेल्थ कैंप व सस्ती रोटी की सुविधा रहेगी.

सुरक्षा हेतु सीसीटीवी से निगरानी व लाइटिंग की व्यवस्था

पर्यटन सचिव ने बताया कि विभाग के द्वारा मलमास मेला के पहले सप्तधारा परिसर तथा ब्रह्मकुंड का जीर्णोद्धार कराया गया है. श्रद्धालुओं के लिए राजगीर क्षेत्र के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों एवं सरकारी कार्यालयों में ट्यूनिंग बल्ब एवं लाइटिंग से सजावट की व्यवस्था की गयी है. राजगीर शहर के विभिन्न मार्गों पर पर्याप्त सुरक्षा हेतु सीसीटीवी से निगरानी व लाइटिंग की व्यवस्था रहेगी. विधि-व्यवस्था एवं ट्रैफिक नियंत्रण हेतु राजगीर के विभिन्न स्थलों पर 48 ट्रैफिक पोस्ट के अतिरिक्त पार्किंग सुविधा का निर्माण कराया गया है.

वाहनों की संख्या नियंत्रित करने को रूट चार्ट लागू

मलमास मेला के अवसर पर राजगीर में आने वाले वाहनों की अधिक संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने राजगीर से होकर गुजरने वाले वाहनों के लिए नया रूट चार्ट निर्धारित किया है. यह नया रूट चार्ट 17 जुलाई से मलमास मेला अवधि तक लागू रहेगा.

गया आने- जाने वाले वाहनों के लिए रुट चार्ट

  • बिहारशरीफ – हसनपुर(राजगीर )- छबिलापुर – सरबहदा – गया

  • गया – सरबहदा – छबिलापुर – हसनपुर( राजगीर) – बिहारशरीफ

बिहारशरीफ से गया (गिरियक होकर) आने-जाने वाले वाहनों के लिए रुट चार्ट-

  • बिहारशरीफ – गिरियक – खराट मोड़ – मधुवन – पटरिया – वनगंगा – गया

  • गया – वनगंगा – पटरिया – मधुवन – खराट मोड़ – गिरियक – बिहारशरीफ

Next Article

Exit mobile version