Bihar News: आइकार्ड से ही खुलेगा एएन कॉलेज का गेट, तभी होगी इंट्री, चार करोड़ की लागत से बनेगा हाइटेक द्वार
Bihar News: चार करोड़ रुपये की लागत से एएन कॉलेज में पटना-दीघा रोड(अटल पथ) साइड में भी नया हाइटेक द्वार बनेगा व कॉलेज की बाउंड्री ऊंची की जायेगी. दो अन्य गेट से भी प्रवेश की यही व्यवस्था रहेगी.
पटना के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के एएन कॉलेज में छात्र-छात्राओं का प्रवेश अल्ट्रा हाइ फ्रीक्वेंसी आइकार्ड (यूएचएफआइ) से ही होगा. इसी कार्ड से कॉलेज का गेट खुलेगा और तभी छात्र कॉलेज में प्रवेश कर पायेंगे. कॉलेज की सुरक्षा की दृष्टि से यह बहुत महत्वपूर्ण कदम होगा. चार करोड़ रुपये की लागत से एएन कॉलेज में पटना-दीघा रोड(अटल पथ) साइड में भी नया हाइटेक द्वार बनेगा व कॉलेज की बाउंड्री ऊंची की जायेगी. दो अन्य गेट से भी प्रवेश की यही व्यवस्था रहेगी. इसके बाद न सिर्फ कॉलेज सुरक्षित होगा, बल्कि यहां असामाजिक तत्वों की एंट्री पूरी तरह से बंद हो जायेगी.
बाहरी व्यक्ति का प्रवेश करना संभव नहीं होगा : बिना आइकार्ड के कॉलेज का गेट ही नहीं खुलेगा और ऐसे में किसी दूसरे छात्र या बाहरी किसी व्यक्ति का कॉलेज के भीतर में प्रवेश करना संभव नहीं होगा. यह कार्ड छात्रों के साथ ही शिक्षकों, कर्मियों आदि को भी जारी किये जायेंगे. विशेष कार्य के लिए कॉलेज प्रशासन की अनुमति लेनी होगी.
कैंपस में ही थाना परिसर को किया जायेगा अलग
अभी एसकेपुरी थाना व कॉलेज दोनों का एक कॉमन गेट है. इससे बाहरी लोगों का प्रवेश कॉलेज में बना रहा है. कुछ दिन पहले आयुक्त, डीएम, एसएसपी की बैठक में कॉलेज कैंपस में ही थाना परिसर को अलग करने का निर्णय लिया गया. थाने के बाद कॉलेज में प्रवेश से पहले बाउंड्री कर दी जायेगी.
आइकार्ड बनने की प्रक्रिया जारी
कॉलेज में आइकार्ड बनने को लेकर निर्णय हो चुका है. इसके बनने की प्रक्रिया जारी है. जैसे ही यह बनकर सभी छात्र-छात्राओं के लिए तैयार हो जायेगा, इसका वितरण छात्र-छात्राओं के बीच कर दिया जायेगा. अगले सत्र से पहले तक इस सुविधा को लागू कर दी जायेगी.
एएन कॉलेज प्राचार्य प्रो एसपी शाही ने बताया कि जल्द ही कॉलेज परिसर पूरी तरह सुरक्षित हो जायेगा. कॉलेज में सिर्फ यूएचएफआइ से ही ही प्रवेश हो सकेगा, जिसे बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बिना इसके कॉलेज का गेट ही नहीं खुलेगा. कैंपस में ही थाना परिसर को भी अलग करने को लेकर आयुक्त, जिलाधिकारी, एसएसपी की बैठक में निर्णय हो चुका है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha