Loading election data...

नहीं थम रहा बिहार में ब्लैक फंगस का कहर, पिछले 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत, 10 नये भर्ती

पटना समेत पूरे बिहार में कोरोना महामारी के साथ ब्लैक फंगस (म्यूकोरमायकोसिस) का भी कहर टूट रहा है. कमजोर इम्युनिटी और स्टेरॉयड को इसका जिम्मेदार बताया जा रहा है. इतना ही नहीं ब्लैक फंगस का वायरस आंख, नाक, मुंह के अलावा अब ब्रेन तक भी तेजी से फैल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2021 7:45 AM

पटना. पटना समेत पूरे बिहार में कोरोना महामारी के साथ ब्लैक फंगस (म्यूकोरमायकोसिस) का भी कहर टूट रहा है. कमजोर इम्युनिटी और स्टेरॉयड को इसका जिम्मेदार बताया जा रहा है. इतना ही नहीं ब्लैक फंगस का वायरस आंख, नाक, मुंह के अलावा अब ब्रेन तक भी तेजी से फैल रहा है.

वहीं, दूसरी ओर विशेषज्ञों की माने तो जिस तरह भारत में ब्लैक फंगस बेकाबू हो रहा है, उस तरह किसी अन्य देश में नहीं देखा जा रहा. इसी कम्र में शहर के आइजीआइएमएस अस्पताल में ब्लैक फंगस से तीन मरीजों की 24 घंटे के अंदर मौत हो गयी. जबकि पांच संदिग्ध को अलग वार्ड में भर्ती किया गया है.

संस्थान के फंगस वार्ड में कुल 114 ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हैं, इनमें 105 कोरोना निगेटिव व 9 कोरोना पॉजिटिव हैं. दूसरी ओर एम्स में दो व आइजीआइएमएस में तीन फंगस के मरीजों को भर्ती किया गया.

तीनों अस्पताल मिलाकर 10 फंगस के जुड़े मरीज भर्ती किये गये व 12 डिस्चार्ज किये गये. वहीं रविवार को छुट्टी होने की वजह से एक भी ऑपरेशन नहीं किये गये. इधर, एनएमसीएस में ब्लैक फंगस के आठ मरीजों का उपचार चल रहा है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version