गर्मी की धमक बढ़ी, तो पहले से कम हुआ वायु प्रदूषण, मुजफ्फरपुर में 11 दिनों में 200 से कम रह रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स

गर्मी की धमक पड़ते ही शहर में वायु प्रदूषण कम हो गया है. 11 दिन पहले तक शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से 300 तक था, जो घट कर 200 से नीचे आ गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2021 12:33 PM
an image

मुजफ्फरपुर. गर्मी की धमक पड़ते ही शहर में वायु प्रदूषण कम हो गया है. 11 दिन पहले तक शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से 300 तक था, जो घट कर 200 से नीचे आ गया है.

जानकारों का कहना है कि सर्दी के मौसम में हवा ठंडी होने के कारण भारी होकर नीचे बैठती है. इसके कारण प्रदूषित हवा वायुमंडल की निचली परत में बैठ जाती है.

हवा के ऊपर नहीं उठने के कारण जहरीले गैसे आसपास के वातावरण में मौजूद रहते हैं. गर्मी में हवा में नमी नहीं होती, यह ऊपर उठती है. इस कारण हवा में घुले गैस भी हमारे आसपास के वातावरण से कम हो जाते हैं.

हालांकि एयर क्वालिटी इंडेक्स में कमी के बावजूद शहर की हवा खराब स्तर पर ही है. अंतर सिर्फ इतना आया है कि हवा में सूक्ष्म कण, सल्फर डाईऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड व कार्बन जैसी अन्य जहरीली गैसों की मात्रा पहले से कम हो गई है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अनुसार जब तक एक्यूआई 50 से नीचे नहीं आता तब तक स्वास्थ्य के लिहाज से हवा को बेहतर नहीं माना जा सकता.

एयर क्वालिटी इंडेक्स का आंकड़ा

माह एक्यूआई

1 मार्च 120

28 फरवरी 162

27 फरवरी 165

26 फरवरी 170

25 फरवरी 171

24 फरवरी 193

23 फरवरी 189

22 फरवरी 172

21 फरवरी 155

20 फरवरी 168

19 फरवरी 189

18 फरवरी 226

स्रोत : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version