अपवित्र गठबंधन को दिया पवित्र नाम, बेंगलुरु की बैठक पर सुशील मोदी व हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कसा तंज

जहानाबाद में सुशील मोदी ने कहा है कि विपक्ष चिप्पी साटकर बीजेपी का मुकाबला करना चाह रहा है. सभी भ्रष्टाचारियों को सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार की चिंता है, उन्हें देश से कोई लेना देना नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2023 6:14 PM

पटना. बेंगलुरु में आज विपक्षी दलों की दूसरे चरण की बैठक संपन्न हो गई. बैठक में कुल 26 विपक्षी दलों के शीर्ष नेता शामिल हुए. विपक्षी दलों ने नये गठबंधन का नाम INDIA रखा गया है. बिहार भाजपा की ओर से विपक्षी दलों की बैठक पर बड़ा हमला बोला गया है. जहानाबाद में सुशील मोदी ने कहा है कि विपक्ष चिप्पी साटकर बीजेपी का मुकाबला करना चाह रहा है. सभी भ्रष्टाचारियों को सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार की चिंता है, उन्हें देश से कोई लेना देना नहीं है. इधर पटना में भाजपा के फायर ब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि ये लोग अपवित्र गठबंधन का पवित्र नाम देकर अपवित्र कार्य भ्रष्टाचार, परिवारवाद, लूटवाद करके इस देश को गुमराह करना चाह रहे हैं.

चिप्पी साटकर बीजेपी का मुकाबला करना चाहता है विपक्ष

दरअसल, सुशील मोदी मंगलवार को बीजेपी के दिवंगत नेता विजय सिंह के परिजनों से मिलने के लिए जहानाबाद के कल्पा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विजय सिंह के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों के लोग कह रहे हैं कि बीजेपी का मुकाबला करने के लिए गठबंधन बनाया है. विपक्षी दलों में 8 दल ऐसे हैं जो उन राज्यों से आते हैं जहां बीजेपी का कोई प्रभाव नहीं है. विपक्ष चिप्पी साटकर बीजेपी का मुकाबला करना चाहता है. ये सभी वे लोग हैं जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद किसी को क्या सीखा सकते हैं कि कैसे चारा घोटाला और कैसे अलकतरा घोटाला करना है. ममता बनर्जी क्या सीखा सकती हैं कि कैसे कोयला घोटाला और शिक्षक भर्ती घोटाला करना है.

देश से ज्यादा अपने परिवार की चिंता

उन्होंने कहा कि बेंगलुरु की बैठक में जितने दल शामिल हुए हैं, सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. जो भी दल हैं उन्हें देश से ज्यादा अपने परिवार की चिंता है. लालू यादव का एक ही मकसद है कि वे कैसे अपने बेटे को सीएम बना दें, उन्हें बिहार के गरीबों के बेटों की कोई चिंता नहीं है. सोनिया गांधी की एक ही चिंता है कि उनका बेटा देश का प्रधानमंत्री कैसे बन जाये. शिबू सोरेन की चिंता है कि उनके बेटे हेमंत सोरेन कैसे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहें. ममता बनर्जी को चिंता है कि उनके बाद उनका भतीजा मुख्यमंत्री कैसे बन जाये. इनके लिए परिवार प्रमुख है और साथ सिर्फ इसलिए आए हैं कि उनके खिलाफ जो भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं वह कैसे खत्म हो सके.

अपवित्र गठबंधन का पवित्र नाम

इधर, पटना में गठबंधन का नाम इंडिया रखे जाने पर बिस्फी से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल भड़क गये. उन्होंने कहा कि ये लोग अपवित्र गठबंधन का पवित्र नाम देकर अपवित्र कार्य करके इस देश को गुमराह करना चाह रहे हैं. उन्होने कहा कि इन लोगों ने पटना और बेंगलुरू में बैठक किया. फाइव स्टार होटल में खाना खाया और फोटो भी खिचवाया, लेकिन इसका फलाफल कुछ नहीं निकला. हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि ये लोग मिलकर एक संयोजक भी तय नहीं कर सके. देश के विकास का रुपरेखा भी नहीं बना सके. विपक्षी दलों के गठबंधन में परिवारवादी, भ्रष्टाचारी लोगों का जमावड़ा है. जो कट्टर भ्रष्टाचारी हैं. उनसे देश का विकास नहीं होगा. देश की जनता सब देख रही है.

2024 में कोई वैकेन्सी नहीं

बचौल ने कहा कि 2024 में कोई वैकेन्सी नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र फिर देश के पीएम बनेंगे. उन्होंने कहा कि तीन महीने में जो व्यक्ति एक संयोजक का नाम तक तय नहीं कर सकता है, उस गठबंधन का भविष्य क्या होगा, यह परमात्मा ही जानता है. आपस में ये लोग इतने उलझे हुए हैं कि कुछ नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि पवित्र नाम इंडिया जरूर दे दिया गया है, लेकिन 2047 तक इस्लामिक इंडिया बनाना ये लोग चाह रहे हैं. देश की जनता सब देख रही है.

इस गठबंधन में लतबंधन होगा

बचौल ने कहा कि आने वाले दिनों में इस गठबंधन में लतबंधन होगा. इस दल के टूकड़े हजार होंगे. कोई यहां गिरेंगा कोई वहां गिरेंगा. उन्होंने कहा कि 38 पार्टियों के साथ देश का सबसे बड़ा महागठबंधन एनडीए है, लेकिन विपक्ष के लोगों का गठबंधन नहीं ठगबंधन है. गठबंधन का नाम यूपीए फिर इंडिया कर दिये फिर हो सकता है कि क्या करेगे? जो नाम बदलता हो और काम बदलता हो उस व्यक्ति पर जनता भरोसा नहीं करेगी. बचौल ने दावा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी चालीस में चालीस सीटें जीतेंगी और यशस्वी नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

Next Article

Exit mobile version