पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर थाने के होम गार्ड जवान की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

West champaran news : जिले के शिकारपुर थाना में चालक के पद पर कार्यरत होम गार्ड जवान की मौत शनिवार को संदिग्ध अवस्था में हो गयी. मृतक की पहचान मनोज कुमार मिश्र, मझौलिया थाना क्षेत्र के रतनमाला गांव निवासी के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2022 6:26 PM

पश्चिमी चंपारण. जिले के शिकारपुर थाना में चालक के पद पर कार्यरत होम गार्ड जवान की मौत शनिवार को संदिग्ध अवस्था में हो गयी. मृतक की पहचान मनोज कुमार मिश्र, (उम्र 53 वर्ष), मझौलिया थाना क्षेत्र के रतनमाला गांव निवासी के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की. शव को अपने नियंत्रण में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है.

घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी गोविंद गिरी ने दी

घटना के संबध में मंदिर के पुजारी गोविंद गिरि ने बताया कि शुक्रवार को संध्या पांच बजे वे अपने दामाद की बाइक पर सवार होकर थाने के चालक के साथ कोइरगावा मठ पर पहुंचे. बाइक चालक उनको उतार कर वापस चला गया. फिर रात्रि में चालक मठ में आकर सो गया. शनिवार की सुबह नौ बजे तक वो सोया रहा. पुजारी को लगा कि उनकी तबियत खराब है. उसने सोफवा के चौकीदार शंभू को फोन कर बुलाया. चौकीदार के पहुंचने पर वे लंबी लंबी सांसे खींच रहे थे.उसके थोड़े देर बाद ही सांस रूकने से चालक की मौत हो गयी.

थानाध्यक्ष बोले पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा

चौकिदार के मौत की सूचना शिकारपुर थानाध्यक्ष को दिया गया. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अज्ञात कारणों से मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी स्पष्ट हो पायेगा.इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version