दीपावली पर समृद्धि का संदेश देती है मिथिला की हुक्का पाती परंपरा, संठी की खूब हो रही बिक्री

विविधता में एकता और अपने संस्कृति से पूरे विश्व में पहचान बनाने वाले देश भारत में पर्व-त्योहारों की धूम मची रहती है लेकिन भारत का पर्व सिर्फ पर्व नहीं बल्कि लोक परंपराओं और ग्रामीण स्वरोजगार को भी बढ़ावा देता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2021 7:08 PM

विपिन कुमार मिश्र, बेगूसराय. विविधता में एकता और अपने संस्कृति से पूरे विश्व में पहचान बनाने वाले देश भारत में पर्व-त्योहारों की धूम मची रहती है लेकिन भारत का पर्व सिर्फ पर्व नहीं बल्कि लोक परंपराओं और ग्रामीण स्वरोजगार को भी बढ़ावा देता है.

ऐसा ही कुछ दिख रहा है दीपावली में जब बाजार में हर ओर मिट्टी से बने दिये की धूम मची है तो यह जहां ग्रामीण स्वरोजगार को गति देने का संकल्प मजबूत करता है. वहीं शहरीकरण और आधुनिक चकाचौंध वाले इस दौर में भी बिहार के मिथिला इलाके में हुक्का पाती लोक परंपराओं के समृद्धि और समरसता का संदेश देता है.

गुरुवार को मनाये जाने वाले दीपों के पर्व दीपावली की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. आधुनिकता के इस दौर में लोगों ने घरों की साफ-सफाई कर उसे विभिन्न रंगों से रंगकर सजा दिया है. डिजिटल जमाने में विभिन्न प्रकार के रंगीन बल्बों से आकर्षक डेकोरेशन किये गये हैं. लक्ष्मी-गणेश की मिट्टी की प्रतिमा के अलावे नये-नये किस्म की प्रतिमाएं खरीद ली गयी है. दीपावली के उमंग पर आधुनिकता का रंग पूरी तरह से हावी हो गया है.

बावजूद इसके आज भी हुक्का पाती को लोग नहीं भूले हैं. शहर में ‘हुक्का पाती’ का प्रचलन भले ही धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है लेकिन गांव में आज भी इसका जोश खरोश जारी है. दीपावली की शाम हुक्का पाती खेलने के लिए बुधवार को लोगों ने संठी (एक प्रकार का जलावन) की जमकर खरीदारी की है. अन्य वस्तु की तरह संठी के दाम भी इस बार आसमान पर हैं.

दीपावली की शाम लक्ष्मी-गणेश पूजन के बाद हर घर में हुक्का पाती के सहारे लक्ष्मी को घर के अंदर और दरिद्र को बाहर किया जायेगा. पुराने समय से परंपरा चली आ रही है कि कई संठी को मिलाकर कम से कम पांच जगहों पर बांध दिया जाता है. उसके बाद पूजा घर के गेट पर जलाये गये दीपक में उसे प्रज्जवलित कर तीन बार घर के बाहर लाकर बुझाया जाता है.

उसके बाद अंतिम बार घर के सभी पुरुष सदस्य उसे हाथ में लेकर अपने पूरे परिसर का भ्रमण करते हैं और लकड़ी जब छोटी बच जाती है तो पांच बार उसे लांघ कर बुझा दिया जाता है. कहा जाता है कि इस परिपाटी से घर में हमेशा लक्ष्मी का वास होता है. पहले गांव-गांव में संठी की खेती होती थी और दीपावली के समय मुफ्त में लोग उसे बांटते थे लेकिन अब एक ओर जहां खेती कम हो गयी है वहीं बांटने वाले भी समाप्त हो गये हैं और संठी बाजारों में बिक रहा है.

गांव से लेकर शहर तक के तमाम बाजारों में दो दिन से संठी की खूब बिक्री हो रही है. संठी शहर में भी लाये गये हैं लेकिन शहरी चकाचौंध में लोग उसे भूल रहे हैं. एक दो कमरे में रहने वाले लोग करें भी तो क्या, उनके पास जगह नहीं है कि वह हुक्का पाती खेल सकें लेकिन गांव में किसी भी पर्व का रंग हमेशा चटख होता है और इसी कड़ी में गांव के घर-घर में हुक्का पाती बनाकर तैयार कर लिये गये हैं.

दूसरी ओर बाजार में कुम्हार परिवार द्वारा बनाये गये सामान्य दीप के साथ-साथ परिवार की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये रंग बिरंगी दीपों की धूम मची हुई है. आसपास के तमाम गांव से बड़ी संख्या में महिलाएं दीप और कलश लेकर बेगूसराय बाजार पहुंच चुकी हैं. यहां ग्राहकों के सामने ही चटक लाल-हरे रंगों में रंगा जा रहा है. जिससे इस ओर आकर्षण और बढ़ा है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version